नई दिल्ली, 9 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की जैव-अर्थव्यवस्था पिछले आठ वर्षों में आठ गुना बढ़ी है और यह 10 अरब डॉलर से बढ़कर 80 अरब डॉलर हो गई है। वह गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 के उद्घाटन समोराह को संबोधित कर रहे थे।
प्रगति मैदान में किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्घाटन
पीएम मोदी ने कहा कि बायोटेक के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र में शीर्ष 10 देशों के समूह में शामिल होने से भारत अब बहुत दूर नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि यह दशक भारत का टेकेड कहलाएगा। आज जब भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा है, बायोटेक क्षेत्र अगले 25 वर्षों के लिए विकास की पहल को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बायोटेक क्षेत्र की सफलता व ट्रैक रिकॉर्ड ने देश की शक्ति कई गुना मजबूत की
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनसंख्या में विविधता, जलवायु, प्रतिभाशाली मानव संसाधन, व्यापार में सुगमता, जैव उत्पादों की बढ़ती मांग और भारत के बायोटेक क्षेत्र की सफलता तथा ट्रैक रिकॉर्ड ने देश की शक्ति को कई गुना मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी अब विभिन्न क्षेत्रों में विकास का केंद्र बिंदु बना हुआ है। भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे में सरकार के अभूतपूर्व निवेश ने बायोटेक क्षेत्र को गति प्रदान की है।
अब सभी क्षेत्रों को पूरे सरकारी तंत्र में बढ़ावा दिया जा रहा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया है और 2030 से पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को भी पांच साल कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र विभिन्न क्षेत्रों पर लागू है और अब सभी क्षेत्रों को पूरे सरकारी तंत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है।
डॉ. जितेंद्र सिंह बोले – सरकार स्थायी स्टार्टअप के लिए काम कर रही
इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार स्थायी स्टार्टअप के लिए काम कर रही है। जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद की स्थापना के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग जगत के नेताओं, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, जैव-इनक्यूबेटरों, निर्माताओं, नियामकों, सरकारी अधिकारियों आदि को जोड़ने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा। एक्सपो में लगभग तीन सौ स्टाल लगाए गए हैं।