Site icon hindi.revoi.in

नए भारत का सपना साकार करने के लिए सरकार की प्रत्‍येक योजना तक हर नागरिक की पहुंच आसान होनी चाहिए : पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 23 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नए भारत के सपनों को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलनी चाहिए और योजनाओं तक उसकी पहुंच आसान होनी चाहिए। उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में ये बात कहीं।

पीएम मोदी ने कहा कि ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के बीच का सेतु ईज ऑफ एक्‍सेस है। सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक आसानी से पहुंचे और यही ‘सबके विकास’ का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि हर करदाता का सम्मान करने के लिए सरकार विकास और ढांचागत परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को सुनिश्चित कर रही है। पीएम गतिशक्ति तकनीक के क्षेत्र में नेतृत्व वाली एक पहल है, जो अब ढांचागत परियोजनाओं की वास्तविक समय की निगरानी में मदद कर रही है।

भारत के ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में लगातार सुधार हो रहा

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान पर है और इसमें लगातार सुधार हो रहा है। वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला कमजोर होने जैसी हर चुनौती के बावजूद भारत ने 50 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया है। भारत के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल निर्माता बनने से लेकर देश में सौ से अधिक यूनिकॉर्न तक की उपलब्धियां प्राप्‍त करने की इच्‍छा शक्ति, सरकार के ‘संकल्प से समृद्धि’ तक का प्रतीक हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा, पीएम-स्वनिधि जैसी पहल लाभार्थियों के लिए सुगमता सुनिश्चित करने का उदाहरण हैं। न्यू इंडिया का नया एसओपी यह है कि सभी विकास परियोजनाओं को अब एक निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाएगा।

राष्ट्रीय आयात-निर्यात रिकॉर्ड-निर्यात पोर्टल का भी शुभारंभ

इस अवसर पर पीएम मोदी ने व्यापार के वार्षिक विश्लेषण के उद्देश्‍य से राष्ट्रीय आयात-निर्यात रिकॉर्ड-निर्यात पोर्टल का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नया निर्यात पोर्टल, हितधारकों को विदेशी व्यापार से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देने के लिए विकसित किया गया है।

नई तकनीक से युक्‍त भवन में सारे काम डिजिटल माध्‍यम से किये जाएंगे

पीएम मोदी ने कहा कि नया वाणिज्‍य भवन और निर्यात पोर्टल एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस अवसर पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नई तकनीक से युक्‍त इस भवन में सारे काम डिजिटल माध्‍यम से किये जाएंगे।

Exit mobile version