तिरुवनंतपुरम, 3 जनवरी। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अब सीधे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बार के आम चुनाव में दक्षिण भारत ज्यादा फोकस करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में वह पिछले दो दिनों से तमिलनाडु और लक्षदीप के बाद अब केरल को साधने के लिए पहुंचे। केरल के त्रिशूर में बुधवार को उन्होंने रोड शो किया और मेगा रैली को भी संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर प्रहार किया।
संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर मोदी को बधाई देने के लिए भाजपा की केरल इकाई ने थेक्किनकाडु मैदान में ‘तीन शक्ति मोदीकोप्पम’ नामक सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसे संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा, “आज कल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है, लेकिन मैं मानता हूं कि देश की नारी शक्ति ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी हैं।”
कांग्रेस और वाम सरकार पर जमकर बरसे
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस और लेफ्ट ने केरल को लूटा है। उन्होंने कहा, “आजादी के बाद, एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों ने ‘नारी शक्ति’ को कमजोर माना और उन्होंने उस कानून को इतने लंबे समय तक रोक कर रखा, जो महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दे सकता था, लेकिन मोदी ने आपको आपका हक दिलाने की गारंटी दी थी और मैंने उसे पूरा किया।”
मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी दिलाने की गारंटी ईमानदारी से पूरा की
केरल के पिछली सत्तारूढ़ सरकार पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब तक देश में कांग्रेस और वाम गठबंधन की सरकारें थीं, तब तक मुस्लिम बहनें तीन तलाक के कारण परेशान थीं, लेकिन मोदी ने इससे आजादी दिलाने की गारंटी दी और उसे ईमानदारी से पूरा किया।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘केरल में लंबे समय तक लेफ्ट और कांग्रेस सत्ता और विपक्ष का ढोंग रचते रहे हैं। ये सिर्फ नाम के लिए दो पार्टियां हैं। केरल में भ्रष्टाचार हो, क्राइम हो या परिवारवाद। ये दोनों सब कुछ मिलकर करते हैं। अब इंडी अलायंस बनाकर इन्होंने घोषणा कर दी है कि इनकी विचारधारा और नीतियों में कोई अंतर नहीं है।’
केरल में लूटने की स्वतंत्रता चाहता है इंडी गठबंधन
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश में सड़कें बन रही हैं। आधुनिक रेलवे स्टेशन और आधुनिक एयरपोर्ट बन रहे हैं, लेकिन इंडी गठबंधन की सरकार सिर्फ मोदी विरोध के कारण काम नहीं होने दे रही। इंडी गठबंधन केरल में लूटने की स्वतंत्रता चाहता है। गोल्ड की स्मगलिंग को लेकर खेल चलता है और किन दफ्तरों से चलता है। ये किसी से छुपा नहीं है। ये चाहते हैं कि केंद्र सरकार जो फंड देती है, उसके बारे में पूछताछ न हो।’