नई दिल्ली, 10 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध दोनों देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई है कि राजनयिक और सैन्य स्तरों पर रचनात्मक द्विपक्षीय जुड़ाव की मदद से दोनों देश सीमाओं पर शांति बहाल करने में सक्षम होंगे।
अमेरिकी पत्रिका ‘न्यूजवीक‘ को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर रखा पक्ष
पीएम मोदी ने अमेरिकी पत्रिका ‘न्यूजवीक’ को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। न्यूजवीक के सीईओ देव प्रगड, ग्लोबल एडिटर इन चीफ नैंसी कूपर और संपादकीय निदेशक, एशिया दानिश मंजूर भट्ट ने पीएमओ में पीएम मोदी का यह इंटरव्यू किया। इस दौरान पीएम मोदी ने चीन व पाकिस्तान समेत कई मसलों पर अपना पक्ष रखा।
Do read my interview with @Newsweek, in which I have shared my thoughts on various issues, both domestic and international. https://t.co/l4lejBTFfI@NancyCooperNYC @TellDM
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2024
‘सकारात्मक जुड़ाव से बहाल होगी सीमाओं पर शांति’
चीन के साथ जारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के लिए चीन के साथ रिश्ते अहम और महत्वपूर्ण हैं और मेरा यह मानना है कि हमें अपनी सीमाओं पर लंबे समय से चली आ रही तनाव स्थिति को देखते हुए तत्काल बातचीत करने की आवश्यकता है। भारत और चीन के बीच शांतिपूर्ण संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं।’ उन्होंने आशा जताई कि राजनयिक और सैन्य स्तरों पर सकारात्मक जुड़ाव की मदद से दोनों देश अपनी सीमाओं पर शांति बहाल करने में सक्षम होंगे।
पाकिस्तान के साथ संबंधों पर बोले यह बात
पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पदभार संभालने पर बधाई दी है और कहा है कि भारत ने हमेशा आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने की वकालत की है।
‘जम्मू-कश्मीर के लोग अब शांतिपूर्ण जीवन जी रहे’
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके बाद से राज्य में व्यापक सकारात्मक बदलावों को प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह पिछले महीने जम्मू-कश्मीर गए थे। वहां अब लोगों के जीवन में एक नई उम्मीद जगी है और अब लोग शांति से जी रहे हैं। 2023 में 21 मिलियन से अधिक पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया क्योंकि वहां आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट आई है।
‘श्री राम का नाम हमारी राष्ट्रीय चेतना पर अंकित है‘
प्रधानमंत्री ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के महत्व पर पर भी जोर डाला। उन्होंने कहा, ‘श्री राम का नाम हमारी राष्ट्रीय चेतना पर अंकित है। भगवान राम ने हमारी सभ्यता में विचारों और मूल्यों की रूपरेखा तय की है। 11 दिनों के विशेष अनुष्ठान के दौरान मैंने उन तीर्थों की यात्रा की, जहां श्री राम के पदचिह्न हैं।’
‘श्री राम की अपने जन्मस्थान पर वापसी राष्ट्र के लिए एकता का ऐतिहासिक क्षण था‘
प्रधानमंत्री के अनुसार श्री राम की अपने जन्मस्थान पर वापसी राष्ट्र के लिए एकता का ऐतिहासिक क्षण था। यह सदियों की दृढ़ता और बलिदान की पराकाष्ठा थी। उन्होंने कहा, ‘जब मुझे समारोह का हिस्सा बनने के लिए कहा गया तो मुझे पता था कि मैं 1.4 अरब देशवासियों का प्रतिनिधित्व करूंगा। मैं इसे एक दिव्य आशीर्वाद के रूप में देखता हूं कि मैं 1.4 अरब भारतीयों के प्रतिनिधि के रूप में अभिषेक समारोह के दौरान मौजूद रहा।’
भारत में भाजपा सरकार के लिए लोगों का समर्थन बढ़ने का किया दावा
आगामी लोकसभा चुनाव पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के पास वादों को पूरा करने का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि दूसरे कार्यकाल के अंत तक लोकप्रिय सरकारें भी समर्थन खोने लगती हैं। पिछले कुछ वर्षों में दुनिया के कुछ देशों में सरकारों के प्रति असंतोष बढ़ा है, लेकिन भारत एक अपवाद के रूप में खड़ा है। उन्होंने दावा किया भारत में भाजपा सरकार के लिए लोगों का समर्थन बढ़ रहा है।
भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 के आम चुनावों में 600 मिलियन से अधिक लोगों ने मतदान किया और अब 970 मिलियन से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।