अहमदाबाद, 31 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं रहते, बल्कि वे सभी भारतीयों के दिल में रहते हैं।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
जी-20 और कॉप-26 शिखर सम्मेलनों में भागीदारी के लिए इटली और ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे के बीच पीएम मोदी ने रविवार को केवड़िया स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के लिए जीवन का हर पल जिसने समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है.
सशक्त और समावेशी भारत चाहते थे सरदार पटेल
अमृतकाल सरदार साहब के सपनों के भारत के नवनिर्माण का है
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजाद भारत के निर्माण में सबका प्रयास जितना तब प्रासंगिक था, उससे कहीं अधिक आजादी के इस अमृतकाल में होने वाला है। आजादी का ये अमृतकाल, विकास की अभूतपूर्व गति का है, कठिन लक्ष्यों को हासिल करने का है। ये अमृतकाल सरदार साहब के सपनों के भारत के नवनिर्माण का है।
पीएम मोदी ने कहा, आजादी का यह अमृत काल विकास की गति का है अद्भुत और सिद्धि को हासिल करने का है। यह सरदार साहब के भारत के नवनिर्माण का है। सरदार साहब हमारे देश को एक शरीर के रूप में देखते थे। एक जीवंत इकाई के रूप में देखते थे, इसलिए उनकी एक भारत का मतलब यह भी था, जिसमें हर किसी के लिए एक समान अवसर हो, एक समान सपने देखने का अधिकार हो।
उन्होंने कहा, ‘आज से कई दशक पहले उस दौर में भी उनके आंदोलनों की ताकत यह होती थी कि उसमें महिला-पुरुष हर वर्ग, हर पंथ की सामूहिक उर्जा लगती थी। इसलिए आज जब हम एक भारत की बात करते हैं तो उस एक भारत का स्वरूप क्या होना चाहिए। उसे एक भारत का स्वरूप होना चाहिए।
#NationalUnityDay program, Live from Kevadia, Gujarat. https://t.co/Jeqd1HkQt4
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
एकता परेड में अमित शाह हुए शामिल
गौरतलब है कि केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
Glimpses from the #NationalUnityDay event in Kevadia, Gujarat. pic.twitter.com/OFwfalrrQ6
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
इस बार पीएम मोदी के रोम में होने की वजह से गृह मंत्री अमित शाह इस एकता परेड में शामिल हुए। उन्होंने परेड की सलामी ली और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।
Some more pictures from Kevadia, Gujarat. #NationalUnityDay pic.twitter.com/8jbtZWa04f
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
एकता परेड में देश की सभी राज्यों के पुलिसकर्मियों के जरिए परेड हुई। इसके साथ ही सीआईएसएफ और बीएसएफ के साथ-साथ देश की दूसरे अन्य बल भी इस परेड में शामिल हुए। इस अवसर पर कलाकारों ने देशभक्ति के रंग में संजोई गईं प्रस्तुतियां भी दीं।