Site icon hindi.revoi.in

विश्व में भारत के बढ़ते प्रभाव के कारण ही यूक्रेन से छात्रों की सुरक्षित वापसी : पीएम मोदी

Social Share

पुणे, 6 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि विश्वभर में भारत के बढ़ते प्रभाव के कारण ही युद्धग्रस्त यूक्रेन से हजारों छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी संभव हो सकी है। पीएम मोदी यहां सिम्बॉयोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा, “हम ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान चलाकर अपने छात्रों को यूक्रेन से वापस ला रहे हैं। विश्वभर में भारत के बढ़ते प्रभाव के कारण ही हम अपने देश के हजारों छात्रों को यहां वापस लाए हैं। वहीं दुनिया के अन्य बड़े देशों को ऐसा करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।”

हमारी सरकार युवाओं की ताकत में विश्वास करती है

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार युवाओं की ताकत में विश्वास करती है। इसलिए, हम कई सेक्टर खोल रहे हैं, ताकि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।’ उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘आप जिस भी क्षेत्र में हों, अपने करिअर के लिए जिस तरह से लक्ष्य निर्धारित करते हैं, उसी तरह देश के लिए भी आपके कुछ लक्ष्य होने चाहिए।’

कभी पहुंच से बाहर वाले कुछ क्षेत्रों में वैश्विक नेता के रूप में उभरा है भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मेक इन इंडिया और आत्म निर्भर भारत जैसे मिशन आपकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आज का भारत पूरी दुनिया में नवाचार और सुधार कर रहा है तथा अपना प्रभाव डाल रहा है। भारत उन क्षेत्रों में वैश्विक नेता के रूप में उभरा है, जिन्हें पहले पहुंच से बाहर माना जाता था।’

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन गया है। सात साल पहले भारत में केवल दो मोबाइल निर्माण कम्पनियां थीं जबकि आज 200 से अधिक विनिर्माण इकाइयां इस काम में लगी हुई हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत को दुनिया के सबसे बड़े आयातक देश के रूप में पहचाना जाता था, वहीं अब एक रक्षा निर्यातक बन रहा है। उन्होंने कहा, ‘आज दो बड़े रक्षा गलियारे बन रहे हैं, जहां देश की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए वृहद आधुनिक हथियार बनाये जाएंगे।’

पुणे में मेट्रो रेल सहित कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने इसके पूर्व पुणे में मेट्रो रेल सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आश्वासन दिया कि सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।

मेट्रो परियोजना के ‘भूमि पूजन’ के अलावा पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज सहित कई अन्य परियोजनाओं का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश पहले से ही आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है और इसी के साथ उन्होंने पुणे के कई स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए भारत की आजादी में पुणे के ऐतिहासिक योगदान का स्मरण किया।

पीएम मोदी ने दिवंगत कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण को समर्पित एक आर्ट गैलरी का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 1,100 करोड़ रुपये की लागत से मुला-मुथा नदी के सुशोभिकरण के प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण किया।

Exit mobile version