Site icon hindi.revoi.in

बापू की पुण्य तिथि पर पीएम मोदी बोले – गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए सामूहिक प्रयास हो

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 30 जनवरी। कृतज्ञ राष्‍ट्र आज राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को उनकी 74वीं पुण्‍य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। यह दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में पूर्वाह्न 11 बजे दो मिनट का मौन रखा  गया।

President Kovind attends Sarva Dharma Prarthana Sabha at Rajghat on Martyrs’ Day

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने राजघाट जाकर बापू को पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने वहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी भाग लिया।

PM Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पूर्व उन्होंने एक ट्वीट में  कहा, ‘गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाना हमारा सामूहिक प्रयास होना चाहिए। आज शहीद दिवस के अवसर पर उन सभी महान लोगों को श्रद्धांजलि दे रहा हूं, जिन्होंने साहसपूर्वक देश की रक्षा की। उनकी सेवा और वीरता को हमेशा याद किया जाएगा।’

राहुल गांधी बोले – एक हिन्दुत्ववादी ने गांधी जी को मारी थी गोली

इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट जाकर बापू को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पूर्व उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘एक हिन्दुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिन्दुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं!’

अमित शाह ने अहमदाबाद में किया महात्मा गांधी के भव्य भित्ति चित्र का उद्घाटन

उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर महात्मा गांधी के एक भव्य भित्ति चित्र का उद्घाटन किया। 75 कुम्हारों ने लगभग तीन हजार मिट्टी के कुल्हड़ों से भव्य भित्ति चित्र बनाया है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने महात्मा गांधी का यह भव्य भित्ति चित्र स्‍थापित किया है।

फिल्‍म प्रभाग भी शहीद दिवस के अवसर पर बापू को श्रद्धांजलि दे रहा है। फिल्म प्रभाग की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर दिनभर एक वृत्‍त चित्र ‘गांधी रिडिस्कवर्ड’ का प्रसारण किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय’ आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

विश्व कुष्ठ रोग दिवस भी मनाया जा रहा

इसके साथ ही आज कुष्ठरोधी दिवस भी मनाया जा रहा है। महात्मा गांधी आजीवन कुष्ठ पीड़ितों की सेवा के प्रति समर्पित रहे। उनकी पुण्‍य तिथि पर कुष्‍ठरोधी दिवस मनाया जाता है। कुष्ठ, गर्म प्रदेशों में होने वाला रोग है। इस वर्ष आज का दिन विश्व कुष्ठ रोग दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है।

Exit mobile version