Site icon hindi.revoi.in

विजय दिवस की पूर्व संध्या पर बोले पीएम मोदी – भारत 1971 के युद्ध में अपने सशस्त्र बलों की वीरता को कभी नहीं भूलेगा

Social Share

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विजय दिवस’ की पूर्व संध्या पर गुरुवार को आर्मी हाउस में आयोजित ‘ऐट होम’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि भारत अपने सशस्त्र बलों की वीरता को कभी नहीं भूलेगा, जिसके कारण उसे 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत मिली थी।

पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय उन गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे, जिन्होंने इस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अवलोकन किया।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आर्मी हाउस में ‘ऐट होम’ स्वागत समारोह में शामिल हुआ। भारत अपने सशस्त्र बलों की वीरता को कभी नहीं भूलेगा, जिसके कारण 1971 के युद्ध में जीत हासिल हुई थी।”

हर वर्ष 16 दिसम्बर को मनाया जाता है विजय दिवस

उल्लेखनीय है कि 1971 में पाकिस्‍तान पर भारत की हुई विजय की याद में देश 16 दिसम्बर के दिन विजय दिवस मनाता है। इस दिन वर्ष 1971 में पाकिस्‍तानी सेनाध्‍यक्ष जनरल अमिर अब्‍दुल्‍ला खान नियाजी ने अपने 93 हजार सैनिकों के साथ बिना किसी शर्त के लेफ्टीनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष युद्ध में आत्मसमर्पण किया था। जनरल अरोड़ा इस युद्ध में भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के संयुक्‍त बल का नेतृत्‍व कर रहे थे। इसी युद्ध के परिणाम स्‍वरूप बांग्‍लादेश अलग हुआ।

Exit mobile version