Site icon hindi.revoi.in

आपातकाल की बरसी पर बोले पीएम मोदी – ‘इमरजेंसी इतिहास का वह कालखंड, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता’

Social Share

नई दिल्ली, 25 जून। प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने रविवार को आपातकाल की बरसी पर कहा कि यह भारतीय इतिहास का वह कालखंड है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपातकाल के काले दिन हमारे इतिहास का वह कालखंड हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। यह हमारे संवैधानिक मूल्यों के बिल्कुल विपरीत था।’ गौरतलब है कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई थी और उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। आपातकाल को 21 मार्च 1977 को हटा लिया गया था।

वहीं एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपातकालीन की बरसी को लेकर कहा कि 1975 में आज के ही दिन भारतीय संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटकर आपातकाल लागू किया गया था। उन्होंने आपातकाल के दिनों को डार्क डेज ऑफ इमरजेंसी बताया है

Exit mobile version