Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी बोले – अब देश के टियर टू और टियर थ्री शहरों को विकसित करने पर सरकार का ध्‍यान केंद्रित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों के लिए जीवन सुगमता सुनिश्चित के लिए काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने पूरे देश में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के प्रभाव पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है।

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के लाभार्थियों से शनिवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों को विकसित करने पर ध्‍यान दिया जा रहा है। स्‍वतंत्रता के बाद लम्‍बे समय तक देश के विकास का लाभ केवल कुछ बडे शहरों तक ही सीमित रहा। उन्‍होंने कहा कि देश के सैंकडों छोटे शहरों को मजबूत किया जा रहा है, जो विकसित भारत में सहयोग करेंगे।

YouTube video player

मध्‍यम वर्ग के परिवारों को सभी संभव मदद उपलब्‍ध करा रही सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार मध्‍यम वर्ग के परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने के लिए सभी संभव मदद उपलब्‍ध करा रही है। उन्‍होंने कहा कि अमृत मिशन और स्‍मार्टसिटी मिशन के अंतर्गत छोटे शहरों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है। जलापूर्ति, जल निकासी, सीवेज प्रणाली, यातायात प्रणाली और सीसीटीवी नेटवर्क में निरंतर सुधार हो रहा है। साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालय और गलियों में एलईडी लाइट उपलब्‍ध कराई जा रही हैं और इसका सीधा असर जीवन सुगमता और कारोबार के अनुकूल परिवेश बनाने पर पड रहा है।

5 राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को दिखाई हरी झंडी

इस अवसर पर पीएम मोदी ने तेलंगाना, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ, राजस्‍थान और मिजोरम में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा को झंडी दिखाई। यह यात्रा अन्य राज्यों में पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से लागू आदर्श आचार संहिता के कारण इसकी शुरुआत में देरी हुई। इस समारोह में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा से जुडे हजारों लाभार्थी शामिल हुए।

जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब मोदी की गारंटीशुरू होती है

पीएम मोदी विभिन्न राज्यों के उन लाभार्थियों से बातचीत भी की, जिन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है। एक लाभार्थी से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की ‘आत्मनिर्भर’ महिलाएं न केवल अपना भरण-पोषण कर रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी वरदान बन रही हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ऐसे प्रतिबद्ध और मेहनती लोगों के लिए लगातार काम कर रही है। जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है।’’

इससे पहले कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अब हर किसी का काम तेजी से होता है क्योंकि देश की जनता ‘मोदीजी के लिए वीआईपी’ बन गई है।

Exit mobile version