Site icon hindi.revoi.in

‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी – 100 करोड़ कोविड डोज के बाद नई ऊर्जा, नए उत्साह से आगे बढ़ रहा देश

Social Share

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोविड टीकाकरण की सफलता भारत के सामर्थ्‍य को दर्शाती है। रविवार को आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि सौ करोड़ वैक्‍सीन डोज के बाद आज देश नए उत्‍साह, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों ने स्थापित किया मानवता की सेवा का नया कीर्तिमान

पीएम मोदी ने कहा, ‘सौ करोड़ टीके लगाने की इस सफलता के साथ लाखों प्रेरक प्रसंग जुड़े हुए हैं। इस अभियान की सफलता में हमारे स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों ने अपने अथक परिश्रम और संकल्‍प से एक नई मिसाल पेश की। स्‍वास्‍थ्‍य कार्मिकों ने नवाचार के साथ मानवता की सेवा का नया कीर्तिमान स्‍थापित किया।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन

प्रधानमंत्री ने आगामी रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को ध्‍यान में रखते हुए स्‍वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन किया। उन्‍होंने लोगों का आह्वान किया कि सरदार पटेल की जयंती को राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते समय एकता का संदेश देने वाली किसी ना किसी गतिविधि से अवश्‍य जुड़ें। उन्‍होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा हाल ही में प्रकाशित सरदार पटेल की चित्रात्‍मक जीवनी जरूर पढ़ें।

अमृत महोत्‍सव में भी कला, संस्‍कृति, गीत और संगीत के रंग भरने का फैसला

पीएम मोदी ने जीवन में गीत-संगीत, कला और संस्‍कृति के महत्‍व की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने अमृत महोत्‍सव में भी कला, संस्‍कृति, गीत और संगीत के रंग भरने का फैसला किया है। संस्‍कृति मंत्रालय ने देशभक्ति के गीतों, रंगोली और लोरी की तीन प्रतियोगिताएं शुरू करने का फैसला किया है। ये प्रतियोगिताएं 31 अक्‍तूबर को सरदार पटेल की जयंती से शुरू होने जा रही है। उन्‍होंने कहा कि इस बारे में संस्‍कृति मंत्रालय सारी जानकारी देगा।

वीर योद्धा बिरसा मुंडा के बारे में जानने का युवाओं का आह्वान

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इन दिनों हम अमृत महोत्‍सव में देश के वीर-वीरांगनाओं का स्‍मरण कर रहे हैं। आगामी 15 नवंबर को ऐसे ही एक महापुरुष, वीर योद्धा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। उन्‍हें धरती आबा अर्थात धरती पिता कहा जाता है। पीएम मोदी ने स्‍वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान की याद दिलाते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे बिरसा मुंडा के बारे में पढ़ें और जानकारी हासिल करें।

स्वच्छ भारत मिशन के साथ लोकल फॉर वोकल की भी याद दिलाई

स्‍वच्‍छ भारत मिशन की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे प्‍लास्टिक के एकल इस्‍तेमाल के खिलाफ संकल्‍प लें। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छता का अर्थ सिर्फ दिवाली पर घरों की सफाई तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि पास-पड़ोस भी स्‍वच्‍छ होना चाहिए। पीएम मोदी ने त्‍यौहार के अवसर पर खरीदारी करते समय लोगों को वोकल फॉर लोकल की भी याद दिलाई। उन्‍होंने कहा कि लोगों के लोकल खरीदने से स्‍थानीय कारीगरों और बुनकरों के घर में भी रोशनी आएगी।

Exit mobile version