Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी बोले – ‘मुलायम सिंह यादव विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे, उनका निधन मुझे पीड़ा देता है’

Social Share

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को विलक्षण व्यक्तित्व का धनी करार देते हुए उनके निधन पर शोक जताया है। संप्रति गुजरात के दौरे पर गए पीएम मोदी ने सोमवार को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘जब हम अपने-अपने राज्यों (गुजरात एवं उत्तर प्रदेश) के मुख्यमंत्री थे, तब उनके साथ कई बार बातचीत का अवसर मिला।’

पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तस्वीरों के साथ सिलसिलेवार ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘मुलायम सिंह यादव के निधन से मुझे दुख पहुंचा है, उनका उल्लेखनीय व्यक्तित्व था तथा एक जमीनी नेता के तौर पर उनकी व्यापक प्रशंसा की जाती थी। जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।

पीएम मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’

Exit mobile version