Site icon Revoi.in

प्रौद्योगिकी को अपनाने और नवाचार में भारत आज दुनिया में सबसे आगे : पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 3 दिसंबर। ‘भारत ने दुनिया के समक्ष यह सिद्ध कर दिया है कि जब वह प्रौद्योगिकी को अपनाने या नवाचार की बात करता है तो वह किसी से पीछे नहीं है। साथ ही डिजिटल इंडिया के तहत परिवर्तनकारी पहलों ने शासन में लागू किए जाने वाले अभिनव फिनटेक समाधानों के द्वार खोल दिए हैं।’ ये उद्धार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैं, जो शुक्रवार को यहां वीडियो कॉफ्रेंस के माध्‍यम से वित्‍तीय प्रौद्योगिकी पर विचार नेतृत्‍व मंच – इन्फिनिटी फोरम के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।

आय, निवेश, बीमा और संस्थागत साख पर टिका है फिनटेक मंच

पीएम मोदी ने फिनटेक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस मंच के पास देश में अपार संभावनाएं हैं और अब इन पहलों को फिनटेक क्रांति में बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यह क्रांति देश के प्रत्येक नागरिक के वित्तीय सशक्तिकरण में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि फिनटेक मंच चार स्तंभों – आय, निवेश, बीमा और संस्थागत साख पर टिका हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस दुनियाभर के नागरिकों के जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि करेंसी के इतिहास में व्यापक बदलाव दिखे हैं। पिछले वर्ष देश में एटीएम से निकासी को मोबाइल भुगतान ने पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही बगैर किसी फिजिकल शाखा के पूरी तरह से डिजिटल बैंक हकीकत बन चुका है और एक दशक से भी कम समय में यह हर जगह दिखेगा।

गिफ्ट सिटी को फिनटेक दुनिया का प्रवेश द्वार बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केवल एक आधार नहीं है, यह भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों, मांग, जनसांख्यिकी और विविधता का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि यह विचारों, नवाचार और निवेश के लिए भारत के खुलेपन का भी प्रतिनिधित्व करता है।

वित्त एक अर्थव्यवस्था की जीवनदायिनी है और प्रौद्योगिकी इसकी वाहक

प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्त एक अर्थव्यवस्था की जीवनदायिनी है और प्रौद्योगिकी इसकी वाहक है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय और सर्वोदय की प्राप्ति के लिए वित्त और प्रौद्योगिकी दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।

इन्फिनिटी फोरम की थीम – बियोंड यानी सर्वोच्‍च है

दो दिवसीय यह आयोजन फिनटेक से संबंधित पहलुओं पर ध्‍यान केंद्रित करने और समावेशी विकास के लिए इसका उपयोग करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इन्फिनिटी फोरम की थीम – बियोंड यानी सर्वोच्‍च है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह फोरम में भाग लेने वालों को पारंपरिक मानसिकता और दृष्टिकोण से परे सोचने और स्‍पेसटैक, ग्रीनटैक, एग्रीटैक, क्‍वांटम कम्‍प्‍यूटिंग जैसे नए रुझानों पर चर्चा करने के लिए प्रेरित करेगा।

इन्फिनिटी फोरम, नीति, व्‍यापार और प्रौद्योगिकी में दुनिया के अग्रणी लोगों को एक साथ लाएगा। इस दौरान वे चर्चा करेंगे कि कैसे फिनटैक उद्योग द्वारा प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ समावेशी विकास और बड़े पैमाने पर मानवता की सेवा के लिए किया जा सकता है।

फोरम में विभिन्‍न देशों के मंत्री, घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय कंपनि‍यों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक भाग लेंगे। नीति आयोग, इन्‍वेस्‍ट इंडिया, फिक्‍की और नैस्‍कॉम इस साल के इन्फिनिटी फोरम के प्रमुख भागीदार हैं।