Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी बोले – ‘समुद्री क्षेत्र में निवेश के लिए भारत एक आदर्श बंदरगाह है’

Social Share

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समुद्री क्षेत्र में निवेश के लिए अग्रणी गंतव्य के रूप में भारत के उभरने पर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने कहा, ‘समुद्री क्षेत्र में निवेश के लिए भारत एक आदर्श बंदरगाह है। हमारी तटरेखा बहुत लंबी है। हमारे पास विश्वस्तरीय बंदरगाह हैं। हमारे पास बुनियादी ढांचा, नवाचार और इरादे हैं।‘ पीएम मोदी ने आह्वान किया – ‘आइए और भारत में निवेश कीजिए।’

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार, अपने लिंक्डइन पेज पर विस्तृत पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि किस प्रकार भारत की रणनीतिक स्थिति, आधुनिक बंदरगाह अवसंरचना और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता, जहाज निर्माण, बंदरगाह परिचालन, लॉजिस्टिक्स, तटीय शिपिंग और संबद्ध सेवाओं में निवेशकों के लिए विशेष अवसर ला रही है।

उन्होंने कहा कि 7,500 किलोमीटर से अधिक लंबी तटरेखा और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बंदरगाहों के विस्तारित नेटवर्क के साथ, भारत एक प्रमुख समुद्री केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। यह न केवल कनेक्टिविटी बल्कि मूल्यवर्धित सेवाएं, हरित शिपिंग पहल और उद्योग-अनुकूल नीतिगत ढांचे की पेशकश करेगा।

पीएम मोदी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से आह्वान किया कि वे ‘आएं, भारत में निवेश करें’ और देश की समुद्री विकास गाथा का हिस्सा बनें। यह विकास गाथा मजबूत बुनियादी ढांचे, स्पष्ट इरादे और उभरते नवाचार इको-सिस्टम पर आधारित है।

वहीं, लिंक्डइन पर लिखे अपने विचारों को साझा करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘समुद्री क्षेत्र में निवेश करना हो तो भारत के पास आदर्श बंदरगाह है। हमारी तटरेखा बहुत लम्बी है। हमारे पास विश्वस्तरीय बंदरगाह हैं। हमारे पास बुनियादी ढांचा, नवाचार और इरादा है। आइये, भारत में निवेश करें! @LinkedIn पर कुछ विचार साझा किए।’

Exit mobile version