Site icon hindi.revoi.in

कोविड महामारी के दौरान भारत-आसियान संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे : पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद व्यक्त की है कि कोविड महामारी के दौर में भारत-आसियान मित्रता भविष्य में संबंधों को मजबूत बनाए रखेगी और लोगों के बीच सद्भावना का आधार बनेगी।

पीएम मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान के निमंत्रण पर गुरुवार को 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कोविड के कारण सभी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यह चुनौतीपूर्ण समय भारत-आसियान मित्रता की परीक्षा की घड़ी भी थी।

भारत और आसियान के बीच हजारों साल से जीवंत संबंध

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और आसियान के बीच हजारों वर्षों के जीवंत संबंध का इतिहास साक्षी रहा है। इसी क्रम में आसियान की एकता हमेशा भारत की प्राथमिकता रही है।

उन्होंने कहा, ‘इतिहास गवाह है कि भारत और आसियान के बीच हजारों साल से जीवंत संबंध रहे हैं। इनकी झलक हमारे साझा मूल्य, परम्पराएं, भाषाएं, ग्रंथ, वास्तुकला, संस्कृति व खान-पान दिखाते हैं। और यही वजह है कि आसियान की एकता और केंद्रीयता भारत के लिए सदैव एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता रही है।’

2022 को आसियान-भारत मित्रता वर्ष के रूप में मनाएगा भारत

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में भारत-आसियान साझेदारी के 30 वर्ष पूरे होंगे और भारत भी अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा करेगा। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत हर्ष है कि इस महत्वपूर्ण पड़ाव को हम ‘आसियान-भारत मित्रता वर्ष’ के रूप में मनाएंगे।”

गौरतलब है कि आसियान-भारत सम्‍मेलन का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इससे भारत और आसियान देशों को शीर्ष स्‍तर पर विचार-विमर्श का अवसर मिलता है। पीएम मोदी ने पिछले वर्ष नवम्‍बर में 17वें आसियान-भारत सम्‍मेलन में वर्चुअल रूप से हिस्‍सा लिया था। यह नौवां अवसर था, जब पीएम मोदी ने इसमें हिस्‍सा लिया।

Exit mobile version