Site icon Revoi.in

वाराणसी में बोले PM मोदी – ‘विपक्ष की मानसिकता महिलाओं और उनके आरक्षण के खिलाफ..’

Social Share

वाराणसी, 21 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की और विपक्ष पर वार करते कहा कि उसकी मानसिकता महिलाओं और उनके आरक्षण के खिलाफ है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने दिवंगत समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव की ‘लड़के तो लड़के ही रहेंगे’ वाली टिप्पणी का भी जिक्र किया।

नारी शक्ति संवाद के जरिए 25 हजार से ज्यादा महिलाओं से सीधा संवाद

दरअसल, पीएम मोदी का नौ दिनों में यहा दूसरा दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी दौरा है। उन्होंने गत 13 मई के दो दिवसीय दौरे के वक्त मेगा रोड शो के अगले दिन 14 मई को लगातार तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। स्थानीय सांसद ने आज सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर आयोजित नारी शक्ति संवाद के जरिए 25 हजार से ज्यादा महिलाओं से सीधा संवाद किया। लगभग डेढ़ घंटे के इस आयोजन में गृहणियां, डॉक्टर, शिक्षिकाएं, व्यापारी, अधिवक्ता, खिलाड़ी सहित सभी वर्ग की महिलाएं शामिल हुईं।

4 जून के बाद मोदी आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगा’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, “इस कार्यक्रम में इतनी ‘मातृ शक्ति’ की उपस्थिति मुझे अभिभूत कर रही है। आप सभी ने यहां आने के लिए समय निकाला, मैं आपका आभारी हूं।” विपक्ष पर बरसते हुए उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं शक्ति का विनाश करेंगे। चार जून के बाद मोदी आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगा।’

I.N.D.I.A. ब्लॉक की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष की विचारधारा और उसकी मानसिकता महिलाओं और उनके आरक्षण के खिलाफ है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान महिलाओं की उपेक्षा की गई। पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की है।

‘योगी सरकार में सपा के लड़के वैसी गलती करके दिखाएं…

पीएम मोदी ने बलात्कार के लिए मौत की सजा का विरोध करते हुए एक दशक पहले मुलायम सिंह यादव की ओर से की गई एक विवादास्पद टिप्पणी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, सपा वाले बेशर्मी से कहते थे लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है। आज सपा के लड़के गलती करके दिखाएं, योगी जी सरकार उनका वो हाल करेगी, जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।

पीएम मोदी ने कहा, ‘चाहे मैं चुनाव प्रचार में कितना भी व्यस्त रहूं, वाराणसी को लेकर हमेशा बहुत निश्चिंत रहता हूं। मुझे बिल्कुल भी चिंता नहीं होती क्योंकि आप हर चीज का ख्याल रखते हैं। इसलिए, मैं सबसे पहले कहूंगा कि इस गर्मी में, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।’

योगी बोले – पीएम मोदी के संकल्प के साथ काशी की आधी आबादी जुड़ी है

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘2014 के पहले का काशी और 2014 के बाद का काशी बदल गया है। पीएम मोदी ने महिलाओं को सशक्त किया है। आज यूपी की बेटियां सुरक्षित हैं। पीएम के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। तीन तलाक कानून को खत्म किया गया। पीएम मोदी के संकल्प के साथ काशी की आधी आबादी जुड़ी है।’

संकट मोचन हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ‘मातृशक्ति’ सम्मेलन के बाद संकट मोचन मंदिर गए, जहां उन्होंने बजरंग बली के दरबार में शीश नवाया। पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को यहां से कुशी नगर जाएंगे, जहां एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।