Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी वाराणसी में बोले – शार्ट कट से देश नहीं, कुछ नेताओं का भला अवश्य हो सकता है

Social Share

वाराणसी, 7 जुलाई। लगभग चार माह बाद कुछ घंटों के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्थानीय बाशिंदों की खुलकर तारीफ की और उन्हें लगभग 1800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगत दी।

सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘काशी के जागरूक नागरिकों ने जिस तरह देश को दिशा देने वाला काम किया है, उसे देखकर मैं आनंदित हूं। काशी के नागरिकों ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि शॉर्टकट से देश का भला नहीं हो सकता। हां, कुछ नेताओं का हो सकता है।’

पीएम मोदी ने कुल 43 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लोगों ने और मेरी काशी के लोगों ने जो समर्थन दिया, उमंग और उत्साह के साथ मेरा जो साथ दिया। इसलिए मैं आज जब चुनाव के बाद पहली बार आपके बीच आया हूं तो आदरपूर्वक काशीवासियों का, उत्तर प्रदेश के वासियों के धन्यवाद करता हूं।’

हमारे लिए विकास का अर्थ सिर्फ चमक-दमक नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे लिए विकास का अर्थ सिर्फ चमक-दमक नहीं है। हमारे लिए विकास का अर्थ है गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, माताएं-बहनें और इन सबका सशक्तिकरण। हमारी सरकार ने हमेशा गरीब की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है, उसके सुख-दुख में साथ देने का प्रयास किया है।’

उन्होंने कहा, ‘कोरोना की मुफ्त वैक्सीन से लेकर गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था तक, सरकार ने आपकी सेवा का कोई अवसर छोड़ा नहीं है। एक तरफ हम देश के शहरों को धुआं मुक्त करने के लिए CNG से चलने वाली गाड़ियों के लिए सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हम गंगा जी का ध्यान रखने वाले हमारे नाविकों की डीजल और पेट्रोल से चलने वाली नावों को CNG से जोड़ने का भी विकल्प दे रहे हैं।’

विश्वनाथ धाम को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह

पीएम मोदी ने कहा कि सावन बहुत दूर नहीं है। देश और दुनिया से बाबा भक्त बड़ी संख्या में काशी आने वाले हैं। विश्वनाथ धाम परियोजना पूरी होने के बाद यह पहला सावन उत्सव होगा। विश्वनाथ धाम को लेकर पूरी दुनिया में कितना उत्साह है, ये आपने बीते महीनों में खुद अनुभव किया है। यहां एक प्रोजेक्ट खत्म होता है तो चार प्रोजेक्ट शुरू हो जाते हैं।’

काशी विश्वनाथ धाम ने लिखी विकास की नई ईबारत : सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यूपी सरकार के 100 दिन और केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत है। आज पूरी दुनिया पुरानी काशी और आधुनिक काशी में अंतर देख रही है। काशी विश्वनाथ धाम ने विकास की नई ईबारत लिखी।’

Exit mobile version