Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने वडोदरा में कहा –  ‘मैं वो दिन देख रहा हूं, जब दुनिया के बड़े यात्री विमान भी भारत में बनेंगे’

Social Share

वडोदरा, 30 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के पहले दिन रविवार को वडोदरा में C-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखने के साथ पूर्व की सरकारों पर यह कहते हुए निशाना साधा कि पहले की सरकारों को निजी क्षेत्र पर भरोसा नहीं था। उन्हें लगता था कि सारे काम सरकारों को करने चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह माना जाता था कि देश में स्किल मैनपावर नहीं है, लेकिन बीते आठ वर्षों में हमने इस दिशा में काम किया। स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया। ईज ऑफ डूंइंग बिजनेस के साथ श्रम कानूनों को आसान किया। इसका नतीजा है कि आज मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में सबसे अच्छी स्थिति भारत की है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम एयरक्रफ्ट कैरियर, सबमरीन बना रहे हैं। यही नहीं भारत में बनी दवाएं दुनिया में लोगों की जान बचा रही हैं। मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर आगे बढ़ रहा भारत, आज अपने सामर्थ्य को और बढ़ा रहा है। अब भारत, ट्रांसपोर्ट प्लेन्स का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा। आज भारत में इसकी शुरुआत हो रही है। अब भारत परिवहन विमान का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा। आज भारत में इसकी शुरूआत हो रही है। और मैं वो दिन देख रहा हूं, जब दुनिया के बड़े यात्री विमान भी भारत में बनेंगे।’

हमारी पॉलिसी स्टेबल, प्रिडेक्टेबल और फ्यूचरेस्टिक है’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत नए माइंडसेट, एक नए वर्क कल्चर के साथ काम कर रहा है। हमने काम चलाऊ फैसलों का तरीका छोड़ा है और निवेशकों के लिए कई तरह के इंसेटिव लेकर आए हैं। हमने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम लॉन्च की। जिससे बदलाव दिखने लगा। हमारी पॉलिसी स्टेबल, प्रिडेक्टेबल और फ्यूचरेस्टिक है। हम पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान और नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी के जरिए देश की लॉजिस्टिक व्यवस्था में सुधार ला रहे हैं।

पूरे देश के लिए गर्व की बात : राजनाथ

समारोह में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज देश में पहली बार निजी क्षेत्र द्वारा किसी विमान निर्माण सुविधा की आधारशिला रखी जा रही है। यह निश्चित रूप से रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि गुजरात आज विकास के हर क्षेत्र में देश का रोल मॉडल है। यह प्रधानमंत्री के प्रयासों का ही परिणाम है। बीते दशकों में गुजरात ने उद्योग, कृषि और समाजिक विकास में जो अग्रिम स्थान बनाया है उसमें भी प्रधानमंत्री का समर्पित भाव है।

एयरबस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर क्रिश्चियन शेरर ने कहा, ‘हम विनम्रता और जिम्मेदारी की एक महान भावना के साथ, एयरबस में भारत सरकार के विश्वास और विश्वास को स्वीकार करते है। टाटा और एयरबस मिलकर एक ऐसा विमान निर्मित करेंगे, जो भारतीय वायुसेना को मजबूत करेगा। यह प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण की सेवा करेगा। कार्यक्रम में सीएम भूपेंद्र पटेल, टाटा संस के चेयरपर्सन एन. चंद्रशेखरन और शहरी कार्यकारी उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी का सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया।

रोड शो में उमड़ी भीड़

इससे पहले वड़ोदरा में पीएम मोदी ने एक रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों की काफी भीड़ नजर आई। यह रोड शो एयरपोर्ट से लेकर लेप्रेसी ग्राउंड तक हुआ। पीएम ने लोगों का गर्मजोशी से अभिवादन स्वीकार किया। इससे पहले एयरपोर्ट पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

Exit mobile version