नई दिल्ली, 26 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 98वीं कड़ी में एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र काशी का जिक्र किया और इससे जुड़ी चौंकाने वाले बात कही। है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल क्रिसमस पर लोगों ने गोवा की बजाय काशी का रुख किया और नया साल मनाया है।
दरअसल, आमतौर पर पुराने साल को अलविदा और नए साल का स्वागत करने के लिए लोग समुद्र किनारे तो कहीं पहाड़ों पर जाते हैं और अपना नया साल मनाते है। लेकिन पीएम मोदी की मानें तो इस साल ऐसा नहीं हुआ है और बड़ी संख्या में लोगों ने काशी का रूख किया है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं पढ़ रहा था कि लोग क्रिसमस के समय गोवा जाते हैं और उस समय गोवा पूरी तरह बुक रहता है। इस बार आंकड़े आए हैं, जिसमें था कि गोवा से ज्यादा बुकिंग काशी में थी। काशी के सांसद के नाते मुझे बहुत आनंद आया।’
पीएम मोदी ने यह बयान उत्तर प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले को देखते हुए दिया है। ऐसे में वहां के सांसद होने के नाते उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर की है।