मिर्जापुर, 4 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की नेतृत्व एवं शासन क्षमताओं पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा है कि देश और उत्तर प्रदेश को ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो राष्ट्रभक्ति के भाव से भरा हो, जो ईमानदार हो और दिन-रात मेहनत करना जानता हो।
परिवारवादियों की ‘डिक्शनरी’ में ‘मेहनत’ शब्द तो है ही नहीं
यूपी चुनाव में अंतिम चरण के प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो के पहले मिर्जापुर में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों, खासकर सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “इन परिवारवादियों की ‘डिक्शनरी’ में ‘मेहनत’ शब्द तो है ही नहीं। गरीब के लिए मदद पहुंचाना और गरीब की चिंता करने के लिए इनको फुर्सत ही नहीं है। ये लोग यूपी और देश को ताकतवर नहीं बना सकते।”
उत्तर प्रदेश को ईमानदार और मेहनती नेतृत्व की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो राष्ट्रभक्ति की भावना से हमेशा भरा हुआ हो। उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो ईमानदार हो। उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो विकास के लिए दिन-रात मेहनत करना जानता हो।’
पीएम श्री @narendramodi मिर्जापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। #कमल_संग_पूर्वांचल
https://t.co/QEhBbB9kQz— BJP (@BJP4India) March 4, 2022
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कोरोना और रूस यूक्रेन युद्ध जैसी वैश्विक चुनौतियों का जिक्र करते हुए इनसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बचाने के लिए भारत के प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व इस शताब्दी के बहुत नाजुक दौर में हैं। महामारी, अशांति, अनिश्चितता इससे आज दुनिया के अनेक देश प्रभावित हो रहे हैं। संकट चाहे जितना भी गहरा हो, भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं, उससे भी ज्यादा दृढ़ रहे हैं।
मतदाताओं से ‘समर्थ भारत-सशक्त यूपी‘ का स्वप्न साकार करने के लिए वोट की अपील
मोदी ने मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘आपके लिए यह समय देश के साथ एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है। इस बार आपका वोट, समर्थ भारत और सशक्त उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए है।’ उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विधानासभा चुनाव में सातवें एवं अंतिम चरण में मिर्जापुर, वाराणसी और मऊ सहित नौ जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होना है और इस निमित्त शनिवार, पांच मार्च को शाम पांच बजे प्रचार अभियान थम जाएगा।