Site icon hindi.revoi.in

जालंधर की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी – नया भारत तब बनेगा, जब इस दशक में ‘नवा पंजाब’ बनेगा

Social Share

जालंधर, 14 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत ‘नवा पंजाब’ का नारा उछालते हुए देश के इस सीमावर्ती सिख बहुल राज्य के नए सिरे से विकास का संकल्प लिया है। गत माह सुरक्षा खामियों के चलते पंजाब दौरा बीच में ही छोड़ कर दिल्ली लौटने को बाध्य हुए पीएम मोदी ने सोमवार को जालंधर की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।

पीएम मोदी ने कहा, ‘पंजाब की धरती से मेरा बहुत लगाव रहा है। पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करता हूं, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है। अब मेरी ये सेवा ‘नवा पंजाब’ के संकल्प के साथ जुड़ गई है।’

पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू करने के वादा

उन्होंने कहा, ‘पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नया भारत तब बनेगा, जब इस दशक में ‘नवा पंजाब’ बनेगा। नवा पंजाब – जिसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा। नवा पंजाब – जो कर्ज से मुक्त होगा, अवसरों से युक्त होगा। नवा पंजाब – जहां हर दलित भाई-बहन को मान मिलेगा, हर स्तर पर उचित भागीदारी मिलेगी।

भाजपा सरकार में नहीं चलने देंगे माफिया का खेल

पीएम मोदी ने व्यापार और कारोबार को लेकर भी आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफिया के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा की सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा। भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा।

पंजाब एक बार मौका देगा, भाजपा कल्याण करके देगी

उन्होंने कहा, ‘पहली बार भाजपा सबसे बड़े और भरोसेमंद विकल्प के रूप में आज पंजाब के सामने आई है। पंजाब एक बार मौका देगा तो बीजेपी पंजाब का कल्याण करके देगी, ये मैं आपको भरोसा दिलाता हूं।’

कांग्रेस कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम लिए बगैर नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी कुर्सी बचाने में जुटे ये लोग पंजाब का विकास नहीं कर सकते। पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वह कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वह उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है। कैप्टन अमरिंदर को जब वे रिमोट से नहीं चला पा रहे थे, मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वो पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकालता है। जब तक कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में है, कभी भी पंजाब का भला नहीं कर सकती।

अकाली दल को बड़ा भाई मानकर छोटी भूमिका स्वीकार की

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद इतने दशकों में पंजाब के पास कम ही विकल्प रहे। उन्होंने कहा, ‘हम जब अकाली दल के साथ थे तो उन्हें बड़ा भाई मानकर हमेशा हमने अपनी छोटी भूमिका को स्वीकार किया था। दिल में सिर्फ एक ही बात थी कि जिस बात में पंजाब का भला होगा, हम वही करेंगे।’

देवी के दर्शन करना चाहता था, पंजाब प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए

पीएम मोदी ने पिछले दौरे में हुई सुरक्षा चूक के मद्देनजर मंच से सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शक्तिपीठ देवी त्रिपुर मालिनी को नमन किया और कहा, ‘आज मेरी इच्छा थी कि कार्यक्रम के बाद देवी जी का जाकर दर्शन करूं, लेकिन यहां की पुलिस, यहां के प्रशासन ने हाथ खड़ा कर दिए। कहा गया कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे। आप हेलीकॉप्टर से ही चले जाइए। ये हाल है सरकार का यहां। लेकिन मैं मां दोबारा जरूर आउंगा और मां के चरणों में शीश झुकाकर रहूंगा।’

Exit mobile version