नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 155वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छ भारत दिवस 2024, कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 9600 करोड़ रुपये से अधिक की स्वच्छता व साफ-सफाई से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर स्कूली बच्चों के साथ झाड़ू लगाई।
गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से 'स्वच्छ भारत' की भावना और मजबूत होगी। #10YearsOfSwachhBharat pic.twitter.com/MvjhazPAvl
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल के मुकाम पर पहुंची
स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, ‘स्वच्छता ही सेवा 2024′ कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सब मिलकर पूरा करें, आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है। आज दो अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं। आज स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल के मुकाम पर पहुंच चुकी है। स्वच्छ भारत मिशन ने मुझे ईश्वररूपी जनता-जनार्दन की साक्षात ऊर्जा के भी दर्शन कराए। मेरे लिए स्वच्छता जनशक्ति के साक्षात्कार का पर्व बन गई।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘यूज एंड थ्रो के मॉडल से नए-नए प्रकार के कूड़े-कचरे की समस्या आने वाली है। हमें इन चुनौतियों को भी समझना उतना ही जरूरी है।’
Marking #10YearsOfSwachhBharat with India’s Yuva Shakti! Have a look… pic.twitter.com/PYKopNeBoM
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज से एक हजार साल बाद भी जब 21वीं सदी के भारत का अध्ययन होगा, तो उसमें स्वच्छ भारत अभियान को जरूर याद किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल जनभागीदारी वाला, जन नेतृत्व वाला जन आंदोलन है।”
स्वच्छता से जुड़े 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत
उन्होंने आगे कहा, ‘आज के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर आज स्वच्छता से जुड़े करीब 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत हुई है। मिशन अमृत के तहत देश के अनेक शहरों में वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। नमामि गंगे से जुड़ा काम हो या फिर कचरे से बायोगैस पैदा करने वाले गोबरधन प्लांट, ये काम स्वच्छ भारत मिशन को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा, उतना ही हमारा देश ज्यादा चमकेगा।’
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ साफ सफाई का कार्यक्रम ही नहीं है, इसका दायरा व्यापक रूप से बढ़ रहा है। अब स्वच्छता संपन्नता का नया रास्ता बन रही है। स्वच्छ भारत अभियान से देश में बड़े पैमाने पर रोजगार भी बन रहे हैं।