Site icon hindi.revoi.in

श्रीनगर में बोले पीएम मोदी – ‘कुछ परिवारों ने अपने फायदे के लिए जम्मू-कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया था’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 7 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर प्रहार जारी रखते हुए गुरुवार को कहा कि कुछ परिवारों ने अपने फायदे के लिए जम्मू-कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया था। लेकिन आज यहां आर्टिकल 370 नहीं है, इसलिए यहां पर सभी को सामान्य अधिकार मिल रहा है।

6400 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम से 6400 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में जो कानून लागू होते थे, वह जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते हैं। जन-कल्याण की योजनाओं का लाभ मेरे भाई-बहनों को नहीं मिलता था।’

YouTube video player

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से मैं कहना चाहता हूं कि विदेशों में न जाकर देश में शादी करें। मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के मकसद से जम्मू-कश्मीर में बारात लेकर आएं। यहां पर लोगों को प्रेरित करें कि वे शादी यहां करें, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिले।’

‘वर्ष 2023 में दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक जम्मू-कश्मी आए

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने देखा कि जम्मू-कश्मीर में जी-20 का सफल आयोजन हुआ। कुछ कहते थे कि यहां कौन आएगा, पर्यटन कैसे बढ़ेगा। उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक साल 2023 में यहां आए।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं 2014 के बाद जब भी यहां आया, मैंने हमेशा कहा है कि मैं ये सब प्रयास आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं और मैं देख रहा हूं कि मैं आपका दिल जीतने में कामयाब रहा हूं। मैं लगातार प्रयास करता रहूंगा।’

‘यह नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका हम दशकों से इंतजार कर रहे थे

प्रधानमंत्री ने परिवारवादियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कुछ लोग मेरे परिवार पर सवाल उठाते हैं। उनसे कहना चाहता हूं कि यहां मौजूद लोग मेरा परिवार है।’ ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ के नारे भी इस दौरान पीएम मोदी के सामने लगाए गए। उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि 285 ब्लॉकों के एक लाख लोग वर्चुअली हमसे जुड़े हैं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका हम दशकों से इंतजार कर रहे थे।’

Exit mobile version