Site icon hindi.revoi.in

पलवल में बोले पीएम मोदी – दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है कांग्रेस, उसकी नस-नस में दौड़ता है भ्रष्टाचार

Social Share

पलवल, 1 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को एक बार फिर मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सिर्फ दलालों व दामादों की पार्टी बनकर रह गई  है और उसके नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है।

भाजपा सरकार ने 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं, वो भी बिना खर्ची-पर्ची के…

पलवल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के राज में हरियाणा में जमीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए जबकि किसान को सिर्फ दो रुपये का मुआवजा मिला। हरियाणा में भाजपा सरकार ने करीब 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं, वो भी बिना खर्ची-पर्ची के…। साथ ही हजारों कर्मचारियों की सेवा स्थायी की। लेकिन अब कांग्रेस वाले फिर वही खर्ची-पर्ची सिस्टम हरियाणा में वापस लाना चाहते हैं और आप पर थोपना चाहते हैं।’

पिछले 8 सीजन में किसानों को MSP के रूप में 1.10 लाख करोड़ रुपये मिले

पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस हरियाणा में MSP को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रही है। लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां सिर्फ 3-4 फसलों पर MSP देती थी जबकि भाजपा सरकार 24 फसलों की खरीद MSP पर कर रही है। पिछले आठ सीजन में MSP के रूप में यहां के लाखों किसानों को 1.10 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा के किसानों के सामने तारे तोड़कर लाने की बातें कर रही है। लेकिन आप याद रखिए, जहां इनकी सरकार है, वहां ये अपना एक भी वादा लागू नहीं कर पाए। यानी कांग्रेस की नीयत में ही खोट है।

देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी है कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी है। इसी पार्टी ने दो-दो बार डॉ. अंबेडकर को चुनाव हरवाया। इन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर तक नहीं लगने दी। उन्होंने कहा, “इनके एक नेता के, जिन्होंने मिर्चपुर कांड के समय भी दलितों के साथ बदनीयती दिखाई थी, ऑफिस में कांग्रेस कार्यकर्ता डंके की चोट पर कह रहे हैं कि एक दिन आरक्षण खत्म होगा। लेकिन जब तक भाजपा है, जब तक मोदी है…एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को संविधान से मिले आरक्षण का हक कोई नहीं छीन सकता।”

उन्होंने जनता से कहा, ‘आपने देखा होगा कि ये लोग दिनरात मुझे गाली देते हैं और अब यहां हमारे मुख्यमंत्री सैनी जी को भी गालियां दे रहे हैं। हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं। इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं।’ उल्लेखनीय है कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं परिणाम आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version