Site icon hindi.revoi.in

ओडिशा में बोले पीएम मोदी – भगवान जगन्नाथ की धरती पर आने के लिए ट्रंप का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया’

Social Share

भुवनेश्वर, 20 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वॉशिंगटन आने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और इसके बजाय भगवान जगन्नाथ की पवित्र भूमि ओडिशा आने का विकल्प चुना।

ओडिशा में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ

राज्य में भाजपा की पहली सरकार के प्रथम वर्षगांठ समारोह के अवसर पर भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा में था, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे फोन किया और चर्चा तथा दोपहर के भोजन के लिए वॉशिंगटन आमंत्रित किया। मैंने निमंत्रण के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि मुझे भगवान जगन्नाथ की भूमि ओडिशा जाना है। मैंने विनम्रतापूर्वक उनके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।’

18,600 करोड़ से अधिक की 105 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

पीएम मोदी ने इस अवसर पर 18,600 करोड़ रुपये से अधिक की 105 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसी क्रम में उन्होंने ‘ओडिशा दृष्टि दस्तावेज’ का अनावरण किया और लखपति दीदी’ सहित कई लोगों को सम्मानित भी किया।

बौध जिले के लिए पहली यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं में पेयजल और सिंचाई, स्वास्थ्य अवसंरचना, ग्रामीण सड़कें और पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे अवसंरचना शामिल हैं। उन्होंने सोनपुर-पुरुणाकटक रेलवे लाइन का उद्घाटन करने के बाद बौध जिले के लिए पहली यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने सरला-सासन के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन और झारसुगुड़ा-जामगा के बीच चौथी रेल लाइन जैसी रेलवे परियोजनाओं को भी शुरू किया ।

प्रधानमंत्री ने इसके अलावा  पर्यावरण अनुकूल शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) प्रणाली के तहत 100 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाई।

Exit mobile version