नई दिल्ली, 30 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की है कि भारत पूरी सफलता के साथ कोविड महामारी की नई लहर के साथ निबट रहा है। उन्होंने कहा है कि कोविड मरीजों की संख्या में आ रही कमी सकारात्मक संकेत है, लेकिन इसे लेकर लगातार सतर्क रहने की जरूरत है।
साढ़े चार करोड़ किशोरों को कोविड के टीके लगाए जा चुके
पीएम मोदी ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित वर्ष 2022 के पहले और कुल 85वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि अब तक करीब साढ़े चार करोड़ किशोरों को कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि केवल तीन चार सप्ताह के अंदर ही 15 से 18 वर्ष के लगभग 60 प्रतिशत युवाओं को टीका लगा दिया गया। इससे न केवल युवा सुरक्षित रहेंगे बल्कि उन्हें पढ़ाई जारी रखने में भी मदद मिलेगी।
20 दिनों में एक करोड़ लोगों को एहतियाती टीके लगाए गए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 20 दिनों में एक करोड़ लोगों को एहतियाती टीका लगाया गया। उन्होंने स्वदेशी वैक्सीन पर लोगों के विश्वास को देश की ताकत करार देते हुए कहा कि कोविड मरीजों की संख्या में कमी आना सकारात्मक संकेत है। लेकिन उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार बनाए रखी जानी चाहिए।
बापू की शिक्षाओं की याद दिलाती है 30 जनवरी
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू का स्मरण करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 30 जनवरी बापू की शिक्षाओं की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी से होगी और 30 जनवरी को महात्मा गंधी की पुण्यतिथि पर सम्पन्न होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गेट के पास अमर जवान ज्योति और राष्ट्रीय समर स्मारक की ज्योति को मिला दिया गया है। राष्ट्रीय समर स्मारक में स्वतंत्रता के बाद से सभी शहीदों के नाम अंकित किए गए हैं। कुछ पूर्व सैनिकों ने लिखा है कि अमर जवान ज्योति शहीदों की अमरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अमर जवान ज्योति की तरह देश के शहीद, उनकी प्रेरणा और उनका योगदान भी अमर है।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चों की वीरता का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए। ऐसा ही एक सम्मान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार है। ये पुरस्कार उन बच्चों को दिए जाते हैं, जिन्होंने युवा अवस्था में ही साहसिक और प्रेरक कार्य किए है। इन बच्चों के वीरतापूर्ण कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए क्योंकि इससे अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और देश के लिए गौरवपूर्ण कार्य करने के लिए उनमें उत्साह का संचार होगा।
एक करोड़ से अधिक बच्चों ने ‘मन की बात‘ पोस्ट कार्ड के जरिए भेजे संदेश
पीएम मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि एक करोड़ से अधिक बच्चों ने उन्हें ‘मन की बात’ पोस्ट कार्ड के जरिए संदेश लिखे। ये पोस्ट कार्ड देश विदेश के विभिन्न भागों से भेजे गए है। उन्होंने कहा कि इन पोस्ट कार्ड से पता चलता है कि देश के भविष्य के लिए नई पीढ़ी का दृष्टिकोण कितना व्यापक है। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के श्रोताओं के लिए पोस्ट कार्डो पर लिखे कुछ संदेश भी पढ़कर सुनाए।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि भारत की आजादी के अमृत महोत्सव का उत्साह देश तक ही सीमित नहीं है। उन्हें क्रोएशिया से 75 पोस्ट कार्ड मिले हैं। क्रोएशिया के जगरेब में अनुप्रयुक्त कला और डिजाइन विद्यालय के छात्रों ने भारत के लोगों के लिए 75 कार्ड भेजे हैं और अमृत महोत्सव पर बधाई दी। पीएम मोदी ने प्रत्येक देशवासी की तरफ से क्रोएशिया और वहां के लोगों को धन्यवाद दिया।