Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने मणिपुर को दी 4,800 करोड़ की सौगात, बोले – पूर्वोत्तर अब भारत के ‘विकास का गेटवे’ बन रहा

Social Share

इंफाल, 4 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मणिपुरवासियों को 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस कड़ी में उन्होंने 1,850 करोड रुपये लागत की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और लगभग 2,950 रुपये लागत की नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखी। ये परियोजनाएं सडक संबंधी बुनियादी ढांचा, पेयजल आपूर्ति, स्‍वास्‍थ्‍य, शहरी विकास, आवासन, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्‍कृति तथा अन्‍य क्षेत्रों की हैं।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  देश के लोगों में आजादी का जो विश्वास, यहां मोइरांग की धरती ने पैदा किया, वह अपने आप में एक मिसाल है। जहां नेताजी सुभाष की सेना ने पहली बार झंडा फहराया, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की स्वतन्त्रता का प्रवेश द्वार कहा, वो नए भारत के सपने पूरे करने का प्रवेश द्वार बन रहा है।

सात वर्षों की मेहनत पूरे नॉर्थ ईस्ट में दिख रही है

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार की सात वर्षों की मेहनत पूरे नॉर्थ ईस्ट में दिख रही है, मणिपुर में दिख रही है। आज मणिपुर बदलाव का एक नई कार्य-संस्कृति का प्रतीक बन रहा है। ये बदलाव हैं- मणिपुर के कल्चर के लिए, केयर के लिए इसमें कनेक्टिविटी को भी प्राथमिकता है, क्रिएटिविटी का भी उतना ही महत्व है।’

उन्होंने कहा, “हमने पूर्वोत्तर के लिए ‘एक्ट ईस्ट’ का संकल्प लिया है। ईश्वर ने इस क्षेत्र को इतने प्राकृतिक संसाधन दिए हैं, इतना सामर्थ्य दिया है। यहां विकास की, टूरिज्म की इतनी संभावनाए हैं। नॉर्थ ईस्ट की इन संभावनाओं पर अब काम हो रहा है। पूर्वोत्तर अब भारत के विकास का गेटवे बन रहा है।”

देश के नौजवान आज मणिपुर के खिलाड़ियों से प्रेरणा ले रहे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मणिपुर देश के लिए एक से एक नायाब रत्न देने वाला राज्य रहा है। यहां के युवाओं, विशेषकर मणिपुर की बेटियों ने पूरी दुनिया में भारत का झण्डा उठाया है, गर्व से देश का सर ऊंचा किया है। विशेषकर आज देश के नौजवान, मणिपुर के खिलाड़ियों से प्रेरणा ले रहे हैं।’

डबल इंजन की सरकार के प्रयास की वजह से क्षेत्र में शांति और विकास की रोशनी

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज डबल इंजन की सरकार के निरंतर प्रयास की वजह से इस क्षेत्र में उग्रवाद और असुरक्षा की आग नहीं है, बल्कि शांति और विकास की रोशनी है। पूरे नॉर्थ ईस्ट में सैकड़ों नौजवान, हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। जिन समझौतों का दशकों से इंतजार था, हमारी सरकार ने वो ऐतिहासिक समझौते भी करके दिखाए हैं। मणिपुर ब्लॉकेड स्टेट से इंटरनेशनल ट्रेड के लिए रास्ते देने वाला स्टेट बन गया है।’

उन्होंने कहा, ‘21वीं सदी का ये दशक मणिपुर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पहले की सरकारों ने बहुत समय गंवा दिया। अब हमें एक पल भी नहीं गंवाना है। हमें मणिपुर में स्थिरता भी रखनी है और मणिपुर को विकास की नई ऊंचाई पर भी पहुंचाना है और ये काम, डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।’

Exit mobile version