Site icon hindi.revoi.in

कोच्चि में बोले पीएम मोदी – भ्रष्ट व्यक्तियों के खिलाफ काररवाई के कारण राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण शुरू

Social Share

कोच्चि, 1 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपरोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा है कि भ्रष्ट व्यक्तियों के खिलाफ काररवाई के कारण राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण शुरू हो गया है।

कोच्चि में गुरुवार की शाम कोच्चि मेट्रो रेल के फेज-2 कॉरिडोर समेत कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास से इतर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘हम देख पा रहे हैं कि चूंकि हम भ्रष्ट व्यक्तियों के खिलाफ काररवाई करते हैं, इसलिए राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण शुरू हुआ है।’

भाजपा की सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही

गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बिहार के राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ सीबीआई ने काररवाई की है। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए भाजपा की सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही है।

देश को विकास में केरल के परिश्रमी लोगों की बड़ी भूमिका

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब, दलित, पीड़ित, वंछित, आदिवासी सभी तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने की है। कुछ दिन पहले ही देश ने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। आजादी का अमृत काल देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है और इसमें केरल के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है।

केरल में कई योजनाओं पर केंद्र लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहा

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने पर बल दे रही है। इस योजना का बहुत बड़ा फायदा केरल के युवाओं को होगा। आजादी के अमृत काल में देश आधुनिक बुनियादी ढांचों पर बहुत ज्यादा बल दे रहा है। केरल में कई योजनाओं पर केंद्र सरकार लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

भाजपा की ताकत केरल के काम आने वाली है

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार देश के छोटे किसानों और हमारे मछली पालकों को लेकर भी बहुत संवेदनशील है। PM किसान सम्मान निधि का लाभ केरल के 37 लाख किसान परिवारों को हो रहा है। पूरे देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां तेजी से विकास हो रहा है क्योंकि डबल इंजन की सरकार है। ये डबल इंजन की सरकार केरल के विकास को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है। भाजपा की ताकत केरल के काम आने वाली है।’

केरल के सीएम विजयन ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया

इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोच्चि मेट्रो रेल के फेज-2 कॉरिडोर और अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी का अभिनंदन किया।

पीएम मोदी ने इसके अलावा कालडी में श्री आदि शंकर जन्मभूमि क्षेत्र और कोच्चि में कांची कामकोटि पीठम स्तूप का दौरा भी किया। शुक्रवार को वह कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को कमिशन करेंगे।

Exit mobile version