Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी – ‘कांग्रेस के लोगों ने मुझे अब तक 91 बार गालियां दी हैं’

Social Share

बेंगलुरु, 29 अप्रैल। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीदर जिले के हुमनाबाद की एक रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अब तक कांग्रेस ने उन्हें (पीएम मोदी) 91 बार गालियां दी है। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जिसने भी देश के विकास के लिए काम किया, इन्होंने उन्हें गालियां दी।

कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहब को भी गालियां दी थीं

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसने संविधान निर्माता बाबा साहब को भी गालियां दी थीं। बाबा साहेब ने खुद बताया था कि कांग्रेस उन्हें गालियां देती है। कांग्रेस बाबा साहेब को राक्षस, राष्ट्रद्रोही, दगाबाज दोस्त कहते थे। आज फिर कांग्रसे वीर सावरकर को गालियां देती है। बड़े से बड़े महापुरुष कांग्रेस की गालियों के शिकार हुए हैं।’

प्रधानमंत्री ने बीदर जिले के हुमनाबाद के बाद विजयपुरा में भी सभा को संबोधित किया। विजयपुरा में उन्होंने कहा, ‘यह भाजपा की ही सरकार है, जिसने दलित, पीड़ित, वंचित, आदिवासी, महिलाओं और दिव्यांगों ऐसे हर वर्ग को प्राथमिकता दी है। भाजपा सरकार में आज समाज के वंचित वर्ग को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिली है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक में नौ लाख ऐसे परिवार हैं, जिनको अनेक पीढ़ियों के बाद अपने पहले पक्के घर में प्रवेश मिलना संभव हुआ है। कर्नाटक के मेरे लाखों बंजारा साथियों को नया जीवन देने का सौभाग्य भी मुझे प्राप्त हुआ। जिस कांग्रेस ने बाबा साहेब का हमेशा विरोध किया वो कांग्रेस कभी भी दलितों और पिछड़ों की सुध नहीं ले सकती।’

कांग्रेस ने गरीबों के दुख दर्द की कोई परवाह नहीं की

कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर कई योजनाएं शुरू की, लेकिन इनका लाभ बिचौलियों को मिला। असल जरूरतमंदों को इनका लाभ ही नहीं मिला। कांग्रेस ने इस लूट को समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, गरीबों के दुख दर्द की कोई परवाह नहीं की। आज के हालातों से तुलना करें तो पता चलेगा कि गरीबों का कितना पैसा ये लोग लूट लेते थे। कांग्रेस के पीएम कहते थे कि एक रुपया भेजता हूं तो 15 पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन आज दिल्ली से एक पैसा निकलता है तो पूरा का पूरा लाभार्थी के खाते में जमा होता है।’

भाजपा अपने कार्यों में पारदर्शिता और गरीब कल्याण को सबसे आगे रखती है

उन्होंने कहा, ‘भाजपा अपने कार्यों में पारदर्शिता और गरीब कल्याण को सबसे आगे रखती है। किसानों की तकलीफ कांग्रेस ने कभी समझी ही नहीं जबकि भाजपा बीज से लेकर बाजार तक, किसान की हर सुविधा और असुविधा का ध्यान रखती है। कर्नाटक की माताओं-बहनों और बेटियों ने कांग्रेस सरकार की लापरवाही और अनदेखी की वजह से सबसे ज्यादा तकलीफें झेली हैं। कांग्रेस ने कभी महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनके रोजगार की चिंता नहीं की। भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से हमारी माताओं-बहनों को एक नई शक्ति मिली है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘जब हमने करोड़ों जन-धन खाते खोले तो उनका जीवन बदलने लगा। इससे उन्हें नया आत्मविश्वास मिला है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार लोकल के लिए वोकल है और इसीलिए हम अपने बुनकरों और हस्तशिल्पियों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहते हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार आकांक्षाओं को बल देने वाली सरकार है, सपनों को साकार करने वाली सरकार है। डबल इंजन की सरकार युवाओं की सरकार है।’

Exit mobile version