Site icon Revoi.in

होशंगाबाद में बोले पीएम मोदी – ‘आग देश में नहीं, विपक्षी दलों के दिलों-दिमाग में लगी है’

Social Share

होशंगाबाद, 14 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान के तहत रविवार को मध्य प्रदेश होशंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सहित सम्पूर्ण विपक्ष पर प्रहार जारी रखा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कई दशकों तक कांग्रेस के एक परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल के माध्यम से सरकार चलाई है।

कांग्रेस पर परोक्ष रूप से आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस परिवार ने देश में आपातकाल लगाया था। पूरे देश में लोकतांत्रिक सरकारों को जब चाहे, ताश के महल की तरह ध्वस्त कर दो। कांग्रेस के मुताबिक उस समय लोकतंत्र ठीक चल रहा था। लेकिन जैसे ही एक गरीब परिवार का बेटा प्रधानमंत्री बना, कांग्रेस ने अफवाह फैलानी शुरू कर दी कि मोदी आ गए हैं, संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। देश में आग लग जाएगी। ऐसा भ्रम ये फैला रहे हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि राम मंदिर बना तो क्या देश में आग लग गई। धारा 370 हटाया तो क्या देश में आग लग गई। देश में नहीं इनके दिलों-दिमाग में आग लग गई है। कांग्रेस के लोग नहीं जानते कि ये बाबा साहब का संविधान है और उसी के कारण मोदी यहां तक पहुंचे हैं। आज भाजपा भारत की सेवा में इसलिए लगी है ताकि भारत मजबूत और सशक्त बने।’

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या एक स्थिर, कमजोर, भ्रष्ट और स्वार्थी नेताओं का इंडी गठबंधन देश को मजबूत बना सकता है। अभी थोड़ी देर पहले ही दिल्ली में मुझे भाजपा का संकल्प पत्र देश की जनता के चरणों में रखने का सौभाग्य मिला। मैंने वहां मोदी की गारंटी के बारे में विस्तार से बताया है। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब मध्य प्रदेश ने पूरे देश को चौंका दिया था और होशंगाबाद ने तो कमाल कर दिया था। यहां से जो लहर उठी थी, वो लहर पूरे देश में फैल चुकी है। आज देश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है – ‘फिर एक बार मोदी सरकार।’