Site icon hindi.revoi.in

विधानसभा चुनाव की अपनी अंतिम रैली में बोले पीएम मोदी – माफिया और परिवारवादियों को नकार चुका है यूपी

Social Share

वाराणसी, 5 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात चरणों वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के अंतिम दिन शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपनी आखिरी चुनावी रैली की और विपक्ष, विशेष रूप से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के लोग गुंडागर्दी, मनचले, माफिया, भाई-भतीजावाद, माफिया और घोर परिवारिवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं।

बनारस में सब गुरु, कोई नहीं चेला…

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जामुराद स्थित खजुरी में आयोजित जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में उनकी यह आखिरी रैली है। उन्होंने कहा, ‘बनारस में सब गुरु, कोई नहीं चेला…। पूरा यूपी कह रहा है, आएगी तो भाजपा ही। आएंगे तो योगी ही।’

पीएम मोदी ने कहा कि जनता अवैध कब्जा करने वाले, माफियावादी, घोर परिवारवादी लोगों को पूरी तरह नकार चुकी है। घोर परिवारवादी जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं। दंगे कराना, अवैध कब्जे और लूट-खसोट, इनके घोषणा पत्र में नहीं था, लेकिन अपनी पांच साल की सरकार में उन्होंने वही किया। ऐसी कोरी घोषणाएं की हैं, जो कभी पूरी ही नहीं हो सकती हैं। इस बार 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो रंगों वाली होली उसी दिन शुरू हो जाएगी।

देश में संकट के समय भी अपना हित देखते हैं परिवारवादी लोग

प्रधानमंत्री ने कहा, ’21वीं सदी दुनिया के सामने अभूतपूर्व संकट लेकर आया है। लेकिन, इस संकट को हम अवसर में बदलेंगे। आज अगर भारत के खिलाफ कोई बात होती है तो देश के एक-एक नागरिक उठ खड़े होते हैं। लेकिन, यह परिवारवादी लोग जब देश में संकट आता है तो उसमें भी अपना हित देखते हैं। ऐसा कोरोना के दौरान और यूक्रेन संकट के दौरान भी देखा जा रहा है। अंध विरोध, घोर विरोध, नकारात्मकता यही घोर परिवारवादियों की राजनीति बन चुकी है।

मोदी ने खादी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाया तो कांग्रेस ने उसका नाम लेना ही छोड़ दिया

पीएम मोदी ने कहा कि खादी से जितना राजनीतिक फायदा उठाना चाहिए था, उतना कांग्रेस ने उठाया और राजनीति चमकाई। लेकिन, वह खादी को भूल गई। मोदी ने खादी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने का काम किया तो उन्होंने खादी का नाम लेना ही छोड़ दिया। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके लिए प्रत्येक हिन्दुस्तानी को गर्व होना चाहिए। लेकिन, घोर परिवारवादियों के मन में मोदी के प्रति इतनी नफरती है कि वह आजादी के अमृत महोत्सव से भी दूरी बनाए रखते हैं।

अंतिम चरण का प्रचार थमा, पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को मतदान

गौरतलब है कि सातवें व अंतिम चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 सीटों पर जारी प्रचार अभियान आज शाम समाप्त हो गया। यहां सात मार्च को चुनाव होने हैं। 10 मार्च को यूपी के साथ गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में एक साथ मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Exit mobile version