गुवाहाटी, 20 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर अपने शासन के दौरान असम और पूर्वोत्तर की नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार उन गलतियों को सुधार रही है, जो यह पुरानी पार्टी दशकों से इस क्षेत्र में करती आ रही थी। शनिवार को गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि असम और नॉर्थ-ईस्ट का विकास कभी भी कांग्रेस के एजेंडे का हिस्सा नहीं था।
कांग्रेस ने घुसपैठियों को संरक्षण दिया, जिन्होंने जंगल और जमीन हड़प ली
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने घुसपैठियों को संरक्षण दिया, जिन्होंने जंगल और जमीन हड़प ली, जिससे असम की सुरक्षा और पहचान को खतरा पैदा हो गया… भाजपा सरकार उन गलतियों को सुधार रही है, जो कांग्रेस दशकों से नॉर्थ-ईस्ट में करती आ रही थी।’
केंद्र घुसपैठ रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू किया ताकि घुसपैठियों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखा जा सके, लेकिन ‘देशद्रोही’ उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र घुसपैठ रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।
ब्रह्मपुत्र नदी के बहाव की भांति असम में विकास बह रहा
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत असम में विकास “बिना रुके बह रहा है”, ठीक वैसे ही जैसे विशाल ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव है। उन्होंने कहा, ‘असम की धरती से मेरा लगाव मुझे प्रेरणा देता है, इस इलाके के विकास के लिए मुझे ताकत देता है। असम और पूरा नॉर्थईस्ट भारत के विकास का गेटवे बन रहा है। देश के हर राज्य, हर इलाके की विकसित भारत के मिशन में अहम भूमिका है।’
गुवाहाटी में रोड शो किया
असम के अपने दो दिवसीये दौरे के पहले दिन पीएम ने गुवाहाटी में शनिवार शाम को एक रोड शो भी किया और राज्य की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। रोड शो राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुआ खेल परिसर के बाहर से शुरू हुआ और बसिष्ठ चारियाली के पास स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर समाप्त हुआ।
काले रंग की एसयूवी में आगे बैठे मोदी सड़क के दोनों ओर उमड़ी उत्साहित भीड़ की तरफ हाथ हिलाते हुए नजर आए। चारों ओर ‘मोदी जी जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज रहे थे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल व पबित्रा मार्गेरिटा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया अपने-अपने वाहनों में रोड शो में शामिल हुए।
विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा की ताकत का प्रदर्शन
यह रोड शो असम में भाजपा की ताकत का प्रदर्शन था, जहां अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की मजबूत उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी।
पीएम मोदी का असम को तोहफा : गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन
गुवाहाटी को ‘प्रकृति’ विषय पर केंद्रित देश का पहला हवाई अड्डा मिला
इसके पूर्व पीएम मोदी ने यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। यह ‘देश का पहला नेचर-थीम वाला हवाई अड्डा’ है, जहां से हर वर्ष करीब एक करोड़ 31 लाख यात्री गुजरते हैं। इस परियोजना में रखरखाव, मरम्मत और नवीनीकरण (एमआरओ) सुविधाओं के लिए विशेष रूप से 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसकी लागत 5,000 करोड़ रुपये है।

