बांसवाड़ा, 1 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम मानगढ़ धाम की गौरव यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गहलोत सबसे सीनियर सीएम है। वहीं अशोक गहलोत बोले कि गांधी के कारण पीएम मोदी का दुनिया भर में सम्मान होता है। गहलोत के अलावा गुजरात के सीएम भूूपेंद्र भाई पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस समारोह में शिरकत की।
एक ही मंच पर भाजपा और कांग्रेस के नेता साथ दिखे
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, ‘अशोक गहलोत और मैंने मुख्यमंत्री के रूप में साथ काम किया था। वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे, आज भी यहां मंच पर बैठे सभी मुख्यमंत्रियों में से अशोक जी सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री में से एक हैं।’
वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया के कई देश में जाते हैं तो बेहद सम्मान मिलता है और सम्मान क्यों मिलता है? क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री है जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़े मजबूत है।
आदिवासी समाज के बलिदान को इतिहास में अपेक्षित जगह नहीं मिली
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने दुर्भाग्य से आदिवासी समाज के इस बलिदान को इतिहास में जो जगह मिलनी चाहिए, वह नहीं मिली। आज देश उस कमी को पूरा कर रहा है। भारत का अतीत, इतिहास, वर्तमान और भविष्य आदिवासी समाज के बिना पूरा नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर, 1913 को मानगढ़ में जो नरसंहार हुआ, वह अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता की पराकाष्ठा थी। दुनिया को गुलाम बनाने की सोच मानगढ़ की इस पहाड़ी पर अंग्रेजी हुकूमत ने 1500 से ज्यादा लोगों को घेरकर के उन्हें मौत के घाट उतारा था।
इस मौके पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, ‘गुजरात के मोरबी में हुए हादसे में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, मैं पीएम का आभार व्यक्त करता हूं कि वे संकट की इस घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे। साथ ही एनडीआरएफ, सेना, एयर फोर्स, आपदा प्रबंधन ने लगातार काम किया।’