विएना, 10 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के सफल दौरे के बाद बुधवार को ऑस्ट्रिया में भी जोर देते हुए कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है और समस्याओं का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता है। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर के साथ द्विपक्षीय वार्ता में ये बातें कहीं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
द्विपक्षीय वार्ता के बाद चांसलर नेहमर संग संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्यसत्कार के लिए चांसलर नेहमर का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे खुशी है कि मुझे अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ऑस्ट्रिया आने का अवसर मिला।’
दोनों देशों के संबंधों को स्ट्रैटेजिक दिशा प्रदान की जाएगी
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई। हमने आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है। हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को स्ट्रैटेजिक दिशा प्रदान की जाएगी। आने वाले दशक के लिए सहयोग का खाका तैयार किया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘सहयोग का यह खाका सिर्फ आर्थिक सहयोग और निवेश तक सीमित नहीं है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, इनोवेशन, नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन, हाइड्रोजन, जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम जैसे क्षेत्रों में एक दूसरे के सामर्थ्य को जोड़ने का काम किया जाएगा। दोनों देशों की युवा शक्ति और विचारों को कनेक्ट करने के लिए स्टार्टअप ब्रिज को गति दी जाएगी। मोबिलिटी और माइग्रेशन पार्टनरशिप पर पहले से समझौता हुआ है।’
आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मानवता के सामने जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसी चुनौतियों पर भी हमने विचार साझा किये। हम दोनों आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं। हम सहमत हैं कि ये किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। हम संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य अंतराष्ट्रीय संस्थाओं में रिफॉर्म के लिए सहमत हैं ताकि उन्हें समकालीन और असरदार बनाया जाए।’
मासूम लोगों के जान की हानि अस्वीकार्य
उन्होंने कहा, ‘मैंने और चांसलर नेहमर ने विश्व में चल रहे विवादों, चाहे यूक्रेन में संघर्ष हो या पश्चिम एशिया की स्थिति – सभी पर विस्तार में बात की है। मैंने पहले भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है, समस्याओं का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता। चाहे वह कहीं भी हो, मासूम लोगों के जान की हानि अस्वीकार्य है। भारत और ऑस्ट्रिया संवाद और कूटनीति पर जोर देते हैं और इसके लिए हम साथ मिलकर हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं।’
चांसलर नेहमर को भारत यात्रा के लिए किया निमंत्रित
उल्लेखनीय है कि आने वाले महीनों में ऑस्ट्रिया में चुनाव होने वाले हैं। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने चांसलर नेहमर के प्रति उनकी मित्रता के लिए आभार प्रकट किया और भारत यात्रा करने के लिए उन्हें निमंत्रित भी किया।