Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी बोले – पहले चरण के मतदान की शानदार प्रतिक्रिया..मिल रहा बेहतरीन फीडबैक

Social Share

नई दिल्ली, 19 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हुए मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी बेहद उत्साहित है। मतदान समाप्त होते ही पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें बेहतरीन फीडबैक मिल रहा है। इससे स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को वोट दे रहे हैं।

भाजपा के पक्ष में बंपर वोटिंग हुई

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘पहला चरण, शानदार प्रतिक्रिया! आज मतदान करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। आज के मतदान से स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में राजग के लिए मतदान कर रहे हैं।’

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राजस्थान की पाली लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के पहले चरण में भाजपा के पक्ष में बंपर वोटिंग हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में देश की जनता ने भाजपा को 303 सीटें दी थीं, इस बार 400 पार का लक्ष्य है। गर्मी का ग्राफ जितना ऊपर जाएगा, भाजपा की सीटों का ग्राफ भी उतना ऊपर जाएगा।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

उधर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लोगों ने मजबूत सरकार के लिए मतदान किया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल अब भी अमेठी से नामांकन दाखिल करने का साहस नहीं जुटा पाए हैं। तमिलनाडु के स्पष्ट संदर्भ में, जहां सभी 39 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ, उन्होंने कहा कि उन राज्यों में भाजपा की सीटों में बड़ा इजाफा होगा जहां यह अपेक्षाकृत मजबूत नहीं है। कहा कि भाजपा पिछली बार से अधिक सीटें और बड़े अंतर से जीतेगी।

इस बीच भारत निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम सात बजे तक कुल 60.03% मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान प्रतिशत अधिक रहा। मतदान का आंकड़ा बढ़ने की संभावना थी। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था, तब कुछ निर्वाचन क्षेत्र अलग थे और तब 91 सीटों पर मतदान हुआ था।

त्रिपुरा में सर्वाधिक 80.17 फीसदी मतदान

पहले चरण में जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान हुआ, उनमें त्रिपुरा से रात नौ बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 80.17 फीसी मतदान दर्ज किया गया। वहीं अन्य राज्यों में मतदान प्रतिशत के आंकड़े इस प्रकार रहे – अंडमान निकोबार (56.87%), अरुणाचल प्रदेश (67.15%), असम (72.10%), बिहार (48.50%), छत्तीसगढ़ (63.41%), जम्मू-कश्मीर (65.08%), लक्षद्वीप (59.02) %), मध्य प्रदेश (64.77%), महाराष्ट्र (55.35%), मणिपुर (69.13%), मेघालय (74.21%), मिजोरम (54.23%), नागालैंड (56.91%), पुडुचेरी (73.50%), राजस्थान (56.58%) ), सिक्किम (69.47%), तमिलनाडु (65.19%), उत्तर प्रदेश (58.49%), उत्तराखंड (54.06%), पश्चिम बंगाल (77.57%)।

Exit mobile version