Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी बोले – देश और दुनिया में गुजरात को बदनाम करने के लिए साजिशें रची गईं, फिर भी विकास हुआ

Social Share

भुज (गुजरात), 28 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुजरात को देश-दुनिया में बदनाम करने और निवेश रोकने के लिए काफी साजिशें रची गई। राज्य में आने वाले निवेश को रोकने के बार-बार प्रयास किए गए। इसके बावजूद गुजरात का उत्तरोत्तर विकास हुआ और राज्य ने प्रगति के नए मार्ग चुने।

भुज में करीब 4,400 करोड़ के विकास कार्यों को लोकार्पण व शिलान्यास किया

पीएम मोदी ने इस वर्षांत गुजरात में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को यहां कच्छ जिले से संबधित लगभग 4,400 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने जिन योजनाओं का लोकर्पण या शिलान्यास किया, उनमें भूकंप पीड़ितों को समर्पित एक स्मारक, 2001 के भूकंप में मारे गए बच्चों को समर्पित एक अन्य स्मारक और सरहद डेयरी का एक दूध प्रसंस्करण संयंत्र शामिल हैं।

‘भूकंप के बाद मैंने कच्छ के पुनर्विकास की बात की थी, आज आप परिणाम देख रहे हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, वर्ष 2001 में कच्छ में विनाशकारी भूकंप के बाद मैंने कच्छ के पुनर्विकास के बारे में बात की थी और हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। आज आप परिणाम देख रहे हैं। उस वक्त कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने कहा था कि कच्छ भूकंप से उबर नहीं पाएगा, लेकिन लोगों ने परिदृश्य बदल दिया है। आपको अभी भारत में बहुत सी कमियां दिखाई दे सकती हैं, लेकिन मैं देख सकता हूं कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा।’

भुज शहर में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया

इसके पूर्व पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कच्छ जिले के भुज शहर में रोड शो भी किया। भुज और आसपास के इलाकों के हजारों लोग पीएम मोदी का अभिवादन करने के लिए सड़क के दोनों ओर जमा हो गए। प्रधानमंत्री ने हिल गार्डन क्षेत्र से जिला औद्योगिक केंद्र के बीच तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

Exit mobile version