Site icon hindi.revoi.in

वर्ल्ड टीबी समिट में बोले पीएम मोदी – सबके प्रयास से निकलता है नया रास्ता … टीबी हारेगा- भारत जीतेगा

Social Share

वाराणसी, 24 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कहा कि सबके प्रयास से निकलता है नया रास्ता। इस क्रम में टीबी हारेगा और भारत जीतेगा। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरै पर आए पीएम मोदी  यहां रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विश्व क्षय दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस के उद्धाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी ने ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में कहा कि टीबी खत्म करने का ग्लोबल प्रयास ही है कि टीबी मरीजों की संख्या कम हो रही है। अब इलाज में तकनीक का प्रयोग हो रहा है। 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच व दृष्टिकोण के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वह वाकई अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि नौ वर्षों में टीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने जनभागीदारी, पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति समेत अनेक मोर्चों पर एक साथ काम किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 2025 तक टीबी से मुक्त करने का जो संकल्प दिया था आज हम उसके नजदीक पहुंच चुके हैं। आज स्टॉप टीबी कैंपेन का जो थीम दिया गया है ये वास्तव में उनके संकल्पों को मजबूती प्रदान करने और उसे आगे बढ़ाने का है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश 21% टीबी के मरीज पाए जाते रहें हैं। पिछले 5 साल में उत्तर प्रदेश ने जो लक्ष्य प्राप्त किए हैं, उनमें 16 लाख 90 हजार रोगियों को पोषण सहायता के माध्यम से अबतक 422 करोड़ का भुगतान किया गया है।

उन्होंने कहा कि पहली बार देश में ऐसा हुआ है कि जब किसी महामारी के आने पर स्वदेशी वैक्सीन बनाया गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की 40 करोड़ जनता को मुफ्त में वैक्सीन लगाया गया है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश टीबी बीमारी की रोकथाम के लिए विभिन्न केंद्रों पर डॉट्स का वितरण किया जा रहा है। इंफ्लाटिस और एक्यूट इंफ्लाटिस के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में संचारी रोग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो मॉडल बनेगा।

Exit mobile version