Site icon Revoi.in

क्वाड देशों की बैठक में बोले पीएम मोदी – कोरोना से वैश्विक लड़ाई में पॉजिटिव एप्रोच के साथ काम करेंगे

Social Share

वॉशिंगटन, 25 सितम्बर। भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान से युक्त क्वाड देशों के नेताओं की शुक्रवार को यहां ह्वाइट हाउस में पहली बार आमने-सामने बैठक हुई। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन भी शामिल हुए।

पहली फिजिकल क्वाड समिट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद

पीएम मोदी ने अपने शुरुआती भाषण में क्वाड को लेकर भविष्य की रणनीतियों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, ‘पहली फिजिकल क्वाड समिट की ऐतिहासिक पहल के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को बहुत-बहुत धन्यवाद। हम 2004 की सुनामी के बाद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की मदद के लिए एक साथ आए थे। आज जब विश्व कोविड महामारी का सामना कर रहा है तो हम एक बार फिर क्वाड के रूप में एक साथ मिलकर मानवता के हित में जुटे हैं।’

प्रधानमंत्री ने यह कहा, ‘विश्व कोविड महामारी का सामना कर रहा है तो हम क्वाड के रूप में फिर एक साथ मिलकर मानवता के हित में जुटे हैं। हमारा क्वाड वैक्सीन इनिशिएटिव इंडो-पैसिफिक देशों की बड़ी मदद करेगा। हमारा क्वाड एक तरह से फोर्स फॉर ग्लोबल गुड की भूमिका में काम करेगा।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘अपने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड ने पॉजिटिव सोच, पॉजिटिव एप्रोच के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। सप्लाई चेन हो या वैश्विक सुरक्षा, क्लाइमेट एक्शन हो या कोविड रिस्पांस या टेक्नोलॉजी में सहयोग इन सभी विषयों पर मुझे अपने साथियों के साथ चर्चा करने में खुशी होगी।’

जो बाइडेन ने कहा – भविष्य के लिए एक तरह की सोच रखते हैं क्वाड देश

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बैठक के बाद एक साझा बयान में कहा कि यह समूह लोकतांत्रिक साझेदारों का है, जो भविष्य को लेकर एक तरह की सोच रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘कोविड, जलवायु परिवर्तन और उभरती नई टेक्नॉलजी की चुनौतियों से निबटने के लिए हम एकजुट हुए हैं। जब हम छह महीने पहले मिले थे तो इंडो-पैसिफिक में मुक्त आवाजाही को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की थी। मैं अब कह सकता हूं कि इसे लेकर हमने काफी प्रगति की है।’

क्वाड देशों के छात्रों के लिए नई फेलोशिप लॉन्च

इसके पूर्व क्वाड समिट को संबोधित करते हुए जो बाइडेन बोले, ‘वैश्विक आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए भारत में वैक्सीन की अतिरिक्त एक बिलियन डोज के उत्पादन की हमारी पहल ट्रैक पर है। आज हम प्रत्येक क्वॉड देश के छात्रों के लिए नई क्वॉड फेलोशिप लॉन्च कर रहे हैं ताकि वे यूएस में लीडिंग स्टेम प्रोग्राम में एडवांस डिग्री हासिल कर सकें। ये स्टूडेंट्स कल के लीडर्स, इनोवेटर और पाइनियर्स को रिप्रेजेंट करते हैं।’

इंडो-पैसिफिक को स्वतंत्र और खुला होना चाहिए

जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा, ‘क्वाड चार देशों द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है, जो मौलिक अधिकारों में विश्वास करते हैं और जिनका विचार है कि इंडो-पैसिफिक को स्वतंत्र और खुला होना चाहिए।’

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, ‘हम एक स्वतंत्र और खुले हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में विश्वास करते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि इससे एक मजबूत और समृद्ध क्षेत्र का निर्माण होगा।’