Site icon hindi.revoi.in

37वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर बोले पीएम मोदी – ‘भारत 2036 ओलम्पिक की मेजबानी के लिए तैयार’

Social Share

पणजी, 26 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा की राजधानी में गुरुवार की रात भव्य रंगारंग समारोह के बीच 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। इन खेलों के दौरान 28 आयोजन स्थलों पर 43 खेल स्पर्धाओं में 10 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी ने खेलों के उद्घाटन के अवसर पर कहा, ‘भारत में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं, देश ने कई चैम्पियन तैयार किए हैं। अब भारत 2036 ओलम्पिक की मेजबानी के लिए तैयार है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राष्ट्रीय खेल ऐसे समय में हो रहे हैं, जब भारत का खेल जगत एक के बाद एक सफलता की नई ऊंचाई प्राप्त कर रहा है। अभी एशियन पैरा गेम्स भी चल रहे हैं। इनमें भी भारतीय खिलाड़ियों ने 70 से ज्यादा मेडल जीतकर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे पहले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स हुए थे, इसमें भी भारत ने एक नया इतिहास रच दिया। ये सफलताएं यहां आए खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। ये नेशनल गेम्स एक प्रकार से आपके लिए, सभी नौजवानों के लिए, सभी खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत लांच पैड है।’

‘भारत आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा, नए रिकॉर्ड बना रहा

पीएम मोदी ने कहा, “सरकार ने ‘खेलो इंडिया’ से लेकर टॉप्स योजना तक, देश में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए एक नया पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है। इन योजनाओं के तहत प्रतिभाशाली एथलीटों की पहचान की जा रही है और सरकार उनके प्रशिक्षण, आहार आदि पर काफी पैसा खर्च कर रही है। भारत आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत की रफ्तार और पैमाना का मुकाबला आज मुश्किल है।”

9 वर्ष पहले की तुलना में अब खेल बजट तीन गुना अधिक

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने योजनाओं में बदलाव करके खिलाड़ियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया है। पिछली सरकारें खेलों के लिए पर्याप्त बजट आवंटित करने के प्रति उदासीन थीं…हमने खेल बजट बढ़ाया और इस साल का केंद्रीय खेल बजट नौ साल पहले की तुलना में तीन गुना अधिक है।’

Exit mobile version