Site icon Revoi.in

पीएम मोदी बोले – मीडिया को आलोचना के साथ सकारात्मकता का भी प्रसार करना चाहिए

Social Share

मुंबई, 15 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा है कि महामारी के दौरान उन्होंने कर्मयोगी की तरह काम किया। वे मंगलवार की शाम यहां एशिया के सबसे पुराने अखबार मुंबई समाचार के द्विशताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी ने मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उसने अनेक रचनात्मक समाचार दिए हैं, जिनसे देश में सकारात्मक माहौल बना है। उन्होंने कहा कि भारत बुद्धिमत्तापूर्ण आलोचना का हमेशा सम्‍मान करता है और मीडिया को आलोचना के साथ सकारात्मकता का भी प्रसार करना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि ऐसे समय जब राष्ट्र स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा है तो मीडिया को रचनात्मक खबरें अधिक देनी चाहिए। पीएम मोदी ने इस अवसर पर मुंबई समाचार का स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।

एक अन्य कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राजभवन में क्रांतिकारियों की क्रांति गाथा-गैलरी का भी उद्घाटन किया।