Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कहा- असम स्टार्टअप का गंतव्य बन रहा है, जल्द ही पूर्वोत्तर के लिए विनिर्माण केंद्र बन जाएगा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गुवाहाटी, 25 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि असम स्टार्ट-अप का गंतव्य बन रहा है और जल्द ही यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में विनिर्माण का केंद्र बन जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन करने के बाद कहा कि असम उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौते और सीमा विवादों के समाधान के बाद ‘‘असीमित अवसरों की भूमि’’ के रूप में उभरा है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ असम शांति समझौतों और सुलझे हुए सीमा विवादों के बाद असीम अवसरों की भूमि है। राज्य विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। असम के प्राकृतिक संसाधन और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रवेश द्वार के रूप में इसकी रणनीतिक स्थिति ने इसे निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बना दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘‘ असम स्टार्ट-अप इकाइयों के लिए एक गंतव्य बन रहा है और यह जल्द ही पूर्वोत्तर के लिए एक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा।’’ मोदी ने साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन के दौरान असम की अर्थव्यवस्था का मूल्य दोगुना होकर छह लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह ‘डबल इंजन’ सरकार का ही प्रभाव है।

उन्होंने कहा, ‘‘ वैश्विक अस्थिरता के बीच, भारत की आर्थिक वृद्धि निश्चित बनी है।’’ मोदी ने कहा कि नए मध्यम वर्ग में भी उम्मीद है, जो गरीबी से बाहर आ चुका है और जिसकी नई आकांक्षाएं हैं, जो देश को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्थिरता, सुशासन और सुधारों ने भारत के प्रति दुनिया की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

Exit mobile version