Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कहा – आबादी के बड़े हिस्से ने देश को रेवड़ी संस्कृति से मुक्त करने का लिया संकल्प

Social Share

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आबादी के एक बड़े हिस्से ने देश को रेवड़ी संस्कृति से मुक्त करने का संकल्प लिया है। शनिवार को मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करते हुए उन्होंने यह बात कही।

‘करदाताओं को यह देखकर खुशी होगी कि उनका पैसा गरीबों पर खर्च किया जा रहा

पीएम मोदी ने पीएमएवाई-जी योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं में करदाताओं के पैसे के सरकार के निवेश पर कहा कि करदाताओं को यह देखकर खुशी होगी कि उनका पैसा गरीबों पर खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं 4 लाख घर दे रहा हूं तो हर करदाता सोचता होगा कि मध्य प्रदेश का कोई गरीब व्यक्ति भी मेरे अलावा नए घर की वजह से दिवाली मना रहा है। लेकिन जब वही करदाता देखता है कि मेरे पैसे से मुफ्त रेवड़ी बांटी जा रही है तो वह निराश हो जाता है। आज बहुत सारे करदाता मुझे पत्र लिख रहे हैं। मुझे खुशी है कि देश के एक बड़े वर्ग ने देश को रेवड़ी संस्कृति से मुक्त करने का संकल्प लिया है।’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने अतीत में कई बार रेवड़ी संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा है कि यह देश के विकास के लिए ‘बहुत खतरनाक’ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लाभार्थियों को जो नए घर आवंटित किए गए हैं, वे गरीबी नहीं बढ़ने देंगे और थोड़ी सी गरीबी भी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘आपको जो घर मिला है, वह न केवल रहने, खाने और सोने की जगह है, बल्कि यह एक ऐसा किला है जो गरीबी को नहीं घुसने देगा और बाकी गरीबी को भी दूर करेगा।’

‘सरकार एक अभियान चला रही है ताकि गरीब हर योजना से लाभान्वित रहें

पिछली सरकारों और वर्तमान सरकार के बीच के अंतर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले गरीबों को बार-बार कार्यालयों का दौरा करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार गरीबों तक पहुंच रही है। पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले और वर्तमान सरकारों के बीच अंतर है। पिछली सरकारें लोगों को परेशान करती थीं। गरीबों को बार-बार कार्यालयों का दौरा करने के लिए मजबूर किया जाता था। हमारी सरकार गरीबों तक पहुंच रही है। सरकार एक अभियान चला रही है ताकि गरीब हर योजना से लाभान्वित रहें।’

Exit mobile version