Site icon hindi.revoi.in

इजराइल में हमास के हमले से पीएम मोदी दुखी, बोले – ‘इस आतंकी हमले से हैरान हूं, कठिन वक्त में हम साथ’

Social Share

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल में फलस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के हमले को लेकर दुख जताया है और मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकट की इस घड़ी में इजराइल के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

पीएम मोदी ने एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘इजराइल में हुए आतंकी हमले से काफी ज्यादा हैरान और दुखी हूं। हमारे विचार और प्रार्थनाएं इस हमले में मारे गए मासूमों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस कठिन समय में हम इजरायल के साथ खड़े हैं।’

हमास हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

गौरतलब है कि गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास ने शनिवार तड़के इजराइल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए बड़ी संख्या में रॉकेट दागे। साथ ही कई हमास लड़ाकों ने इजराइली सीमा में घुसपैठ को अंजाम दिया। घुसपैठ के छह घंटे बीत जाने के बाद भी हमास चरमपंथियों और इजराइली इलाकों में उसकी सेना से मुठभेड़ जारी थी। इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

कुछ अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार हमास ने कई इजराइली सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है और उन्हें बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले गए हैं। दूसरी तरफ स्थानीय फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि गाजा में हुए इजराइल के हमले में 198 लोगों की मौत हुई है और करीब एक हज़ार लोग घायल हुए हैं।

पीएम नेतन्याहू ने जनता से कहा – ये जंग है और ये जंग हम जीतेंगे

हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता को संबोधित करते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘ये जंग है और ये जंग हम जीतेंगे। हमारे दुश्मनों को इसकी ऐसी कीमत चुकानी होगी, जिसके बारे में उनको पता भी नहीं होगा।’

इजराइल में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

उधर इजराइल में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है, ‘इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रह रहे भारतीयों से गुजारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।’

Exit mobile version