Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल में गरजे PM मोदी – ‘भ्रष्टाचारियों का ऐसा एक्स-रे करेंगे, फिर वो 100 बार सोचेंगे’

Social Share

कोलकाता, 28 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बारासात व बशीरहाट की चुनावी रैलियों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने का बड़ा आरोप लगाया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि टीएमसी मां, मानुष और माटी की बातें करती है, लेकिन यहां महिलाओं के साथ जिस तरह से अन्याय हो रहा है, इसे दुनिया देख रही है। उन्होंने इस दौरान 77 मुस्लिम जातियों को आरक्षण देने से लेकर भ्रष्टाचार पर एक्शन के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया और कहा कि ओबीसी सर्टिफिकेट रद होने पर हाई कोर्ट पर अब निशाना साधा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पहले मैं कहता था कि ना खाउंगा न खाने दूंगा, लेकिन अब कहता हूं कि जिन्होंने खाया है, उनको निकालना पड़ेगा और जिनका खाया है, उनको लौटाना भी पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘गठबंधन वाले गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई का एक्स-रे करने की बात करते हैं तो हम इन भ्रष्टाचारियों की काली कमाई का एक्स-रे करेंगे। हम ऐसा एक्स-रे कि आने वाली पीढ़ियां भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेंगी।’

संदेशखाली की पीड़ितों को ही टारगेट किया

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी ने मां को भय दिया है, माटी का अपमान किया है। हाल ये कि जो महिलाएं टीएमसी के खिलाफ बोलती हैं, उनको भी टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां संदेशखाली की बहनों ने इंसाफ मांगा, राज्य सरकार ने उन्हें ही टारगेट कर दिया।

सीएए पर भ्रम फैलाने वालों को दिया जवाब

प्रधानमंत्री ने सीएए का मुद्दा उठाकर भी पश्चिम बंगाल की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, ‘ममता सरकार ने सीएए के बारे में भ्रम फैलाकर देशवासियों को गुमराह करने का काम किया है। मैं सीएए को लेकर भ्रम फैलाने वाले लोगों से कहना चाहता हूं कि अब तक सैकड़ों लोगों को नागरिकता दे दी गई है। पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय को नागरिकता दी जा रही है और महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। वहीं सीएए में नागरिकता देने के बाद देश में किसी से कुछ भी नहीं छीना गया है।’

TMC और इंडी गठबंधन को बंगाल के विकास से कोई मतलब नहीं

प्रधानमंत्री ने बंगाल में बेरोजगारी के मसले पर भी ममता सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, ‘आजादी के पहले जो बंगाल लाखों लोगों को रोजगार देता था, उस बंगाल में रोजगार हाशिये पर जा चुका है, ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद हैं, यहां के नौजवान पलायन करने को मजबूर हैं। बंगाल का ये हाल किसने किया? पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और अब TMC दोनों हाथों से लूट रही है। टीएमसी और इंडी गठबंधन को यहां की जनता से कोई मतलब नहीं है और न ही विकास से। वे सिर्फ अपने हित साधने में लगे हुए हैं।’

Exit mobile version