Site icon hindi.revoi.in

चंद्रपुर की चुनावी रैली में गरजे पीएम मोदी – ‘कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है’

Social Share

चंद्रपुर, 8 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान की गाड़ी पूरी रफ्तार से दौड़ा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भी कांग्रेस सहित विपक्ष पर प्रहार जारी रखा। इस कड़ी में उन्होंने यहां चंद्रपुर की एक चुनावी रैली में कांग्रेस पार्टी को देश की सभी समस्याओं की जननी कहकर संबोधित किया।

आजादी के बाद देश में उपजी समस्याओं के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के मुद्दों को हल करना राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही देश की सभी समस्याओं की जननी है। यहां पीएम मोदी का आशय था कि आजादी के बाद से जो समस्याएं भारत में व्याप्त हैं, उसके लिए कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी से गिनती शुरू करें कि इसके लिए कौन जिम्मेदार था? समस्याओं को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, धर्म के आधार पर देश का बंटवारा? कश्मीर समस्या के लिए कौन जिम्मेदार? अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए कौन जिम्मेदार? किस पार्टी के नेताओं ने भगवान राम के अस्तित्व पर उठाया सवाल?

यहां तक कि पीएम मोदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी गंभीर समस्याओं के लिए भी देश की सबसे पुरानी पार्टी को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कांग्रेस के आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘दशकों तक कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए आतंकवादियों को पनाह दी, कांग्रेस के कारण ही देश में नक्सलवाद की समस्या बेकाबू हुई…।’

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। सात चरणों में आम चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद चार जून को नतीजे घोषित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तीसरी बार उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Exit mobile version