Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की हुंकार – ‘छत्तीसगढ़ ने कर लिया है परिवर्तन का फैसला, कांग्रेस के अत्याचार अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे’

Social Share

बिलासपुर, 30 सितम्बर। कभी एक रहे, लेकिन एक नवम्बर 2000 से दो राज्यों में विभक्त हो चुके मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले शनिवार को भाजपा व कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप के केंद्र नजर आए। इस क्रम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शाजापुर में अपनी पहली रैली में मध्य प्रदेश को जहां भ्रष्टाचा का केंद्र करार दिया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां हुंकार भरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और अब वह राज्य में कांग्रेस शासन के अत्याचार नहीं सहेगी।

पीएम मोदी ने यहां साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजित परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ‘परिवर्तन’ को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में बदलाव तय है। यहां जो उत्साह दिख रहा है, वह बदलाव की घोषणा है। छत्तीसगढ़ के लोगों ने कांग्रेस के अत्याचारों को अब और बर्दाश्त नहीं करने का फैसला किया है।’

छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार और कुशासन में डूबा हुआ है, हर योजना में घोटाला

चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस शासित राज्य में तीसरे दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘आप (छत्तीसगढ़ के लोग) सभी कांग्रेस को सत्ता से हटाने और भाजपा को लाने के लिए तैयार हैं। छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार और कुशासन में डूबा हुआ है। (कांग्रेस सरकार में) हर योजना में घोटाला है।’

मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को गाली देने से नहीं चूकती कांग्रेस

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह गरीबों, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी से नफरत करती है। ये मोदी को निशाना बनाने के नाम पर ओबीसी का दुरुपयोग करती है। उन्होंने कहा, ‘मोदी से कांग्रेस की नफरत इसलिए है क्योंकि उनको तकलीफ हो रही है कि पिछड़े समाज से आया हुआ ये इंसान प्रधानमंत्री कैसे बन गया। उनका तो आरक्षण था पीएम की कुर्सी पर। इसलिए वो मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को गाली देने से नहीं चूकते। कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि इस समाज को गाली भी देंगे तो कुछ नहीं होगा। गरीब, दलित, आदिवासी, ओबीसी सभी से कांग्रेस नफरत करती है। कोर्ट सजा देती है, ओबीसी को गाली देने के लिए सजा देती है। फिर भी सुधरने को तैयार नहीं है। ओबीसी के लिए कितनी नफरत होगी, इसका ये उदाहरण है।’

‘आपके सपने तभी पूरे होंगे, जब यहां भाजपा की सरकार होगी

उन्होंने कहा, ‘भाजपा, चाहे वह केंद्र में सत्ता में हो या राज्य में, हमेशा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है। यह मेरी गारंटी है कि आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं… आपके सपने तभी पूरे होंगे, जब यहां भाजपा की सरकार होगी। हम दिल्ली से कितनी भी कोशिशें कर लें, यहां कांग्रेस उन प्रयासों को विफल कर देती है। पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपये मिले। सड़क, रेल, बिजली और विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए हमने राज्य के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सार्वजनिक जीवन में, वास्तविकताओं को छिपाया नहीं जा सकता है। यदि उप मुख्यमंत्री कहते हैं कि दिल्ली कोई अन्याय नहीं करती तो यह सभी के लिए खुशी की बात होनी चाहिए थी, लेकिन कांग्रेस के पास तूफान था। भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचे की करोड़ों रुपये की  परियोजनाओं को मंजूरी दी, वे या तो रोक दिए गए हैं या विलंबित हैं।’ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाती है तो कथित लोक सेवा आयोग घोटाला मामले में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी काररवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारी जनादेश के साथ भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया था और 68 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की थी। वहीं भाजपा सिर्फ पांच सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी। राज्य में इस वर्ष के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के साथ चुनाव होंगे।’

Exit mobile version