Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाई, बोले – ‘जो आतंक का सप्लायर था, वह आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा’

Social Share

दमोह, 19 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान को गति प्रदान करते हुए शुक्रवार को अमरोहा (यूपी) के बाद मध्य प्रदेश के दमोह पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सहित पाकिस्तान सरीखे उन देशों को भी निशाने पर लिया, जहां आतंकवाद के चलते स्थितियां लगातार विकट हो रही हैं।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि इस समय मध्य प्रदेश सहित देशभर की अनेक सीटों पर पहले चरण की वोटिंग जारी है। सबसे पहले तो मैं यही आग्रह करूंगा कि जिन साथियों ने अब तक वोट नहीं डाला है, वो अपने कर्त्तव्य का पालन जरूर करें और वोट डालें। ये चुनाव आने वाले पांच साल में भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है।

उन्होंने कहा, ‘आप देख रहे हैं कि दुनिया में कैसे युद्ध के बादल छाए हैं। जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो, घटनाएं घट रही हों, तो भारत में युद्धस्तर पर काम करने वाली सरकार बहुत जरूरी है। दुनिया के कई देशों की स्थिति खराब है, कई देश दिवालिया हो रहे हैं।’ उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए  बिना कहा, ‘एक हमारा पड़ोसी देश जो आतंक का सप्लायर था, अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है।’


पीएम मोदी ने कहा, ‘पूरे देश ने देखा कि कैसे इन लोगों ने पूरी ताकत लगा दी कि वायुसेना को राफेल लड़ाकू विमान न मिल पाए। कांग्रेस की सरकार रही होती तो तेजस फाइटर प्लेन भी आसमान की बुलंदियां नहीं देख पाता। ये भाजपा सरकार है, जो हमारी सेनाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। भारत की पहचान अब दूसरे देशों को हथियार निर्यात करने वाले देश की बन रही है।’

‘भाजपा सरकार न किसी से दबती है और न ही किसी के सामने झुकती है

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज देश में वो भाजपा सरकार है, जो न किसी से दबती है और न ही किसी के सामने झुकती है। हमारा सिद्धांत राष्ट्र पहले है। भारत को सस्ता तेल मिलना चाहिए। इसलिए हमने देशहित में फैसला लिया। आज दुनिया के कई देशों की हालत बहुत खराब है, कई देश दिवालिया हो रहे हैं।’

‘हमारी सरकार के लिए हर परिवार के राशन और इलाज का खर्च मायने रखता है

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार के लिए हर परिवार के राशन और इलाज का खर्च मायने रखता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी ने आने वाले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन की सुविधा बढ़ा दी है। ये मुफ्त राशन इसलिए, ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे। आयुष्मान योजना ने भी गरीबों के लाखों रुपये खर्च होने से बचाए हैं। अब मोदी ने गारंटी दी ही कि अब गरीबों के साथ-साथ हमारे देश का कोई भी व्यक्ति जो 70 साल से ऊपर का है, उसे भी मुफ्त इलाज की योजना का लाभ मिलेगा।’