Site icon hindi.revoi.in

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भागीदारी के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी, वीडियो शेयर कर रूस यात्रा को काफी उपयोगी बताया

Social Share

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के हैरिटेज शहर कज़ान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भागीदारी के बाद बुधवार को मध्यरात्रि के बाद नई दिल्ली लौट आए और अपनी दो दिवसीय रूस यात्रा को काफी उपयोगी करार दिया।

पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सहित कई विश्व नेताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने रूस की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दो सत्रों को संबोधित किया।

इस बीच प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बहुत उपयोगी था। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने और विभिन्न विश्व नेताओं से मिलने का अवसर मिला। मैं राष्ट्रपति पुतिन, रूसी लोगों और सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।’

पुतिन बोले – भारत की आर्थिक वृद्धि ब्रिक्स के कई देशों के लिए उदाहरण

उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को भारत की आर्थिक वृद्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह देश ब्रिक्स समूह के कई देशों के लिए एक उदाहरण है। पुतिन ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने इस तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।

Exit mobile version