Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने रूसी विदेश मंत्री लावरोव से मुलाकात के दौरान तत्काल युद्ध विराम की बात दोहराई

Social Share

नई दिल्ली, 1 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच तुरंत युद्ध विराम की अपनी अपील दोहराई है है और कहा है कि दोनों के बीच शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए भारत तत्पर है। पीएम मोदी ने ये बातें दो दिवसीय दौरे पर भारत आए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से कहीं, जिन्होंने शुक्रवार की शाम प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि इस मुलाकात के दौरान रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम मोदी को यूक्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसमें दोनों देशों के बीच चल रही शांति वार्ता भी शामिल है।

पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी ने हिंसा की शीघ्र समाप्ति के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से लावरोव को अवगत कराया। रूसी विदेश मंत्री ने दिसंबर, 2021 में आयोजित भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों की प्रगति पर भी प्रधानमंत्री को अपडेट किया।

रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने इसके पूर्व दिन में भारतीय समकक्ष डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

Exit mobile version