Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का कुवैत पहुंचने पर भव्य स्वागत, 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा

Social Share

कुवैत सिटी, 21 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर कुवैत पहुंचे। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपने ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। उम्मीद है कि यह यात्रा खाड़ी देशों के साथ भारत के करीबी रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाएगी।

कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी एक्स पोस्ट में कहा, ‘कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है और इससे निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी। मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’

भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की

प्रधानमंत्री ने कुवैत सिटी में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। हाथों में तिरंगा थामे भारतीय मूल के लोगों का उत्साह भी इस दौरान देखने लायक रहा। प्रधानमंत्री से मिलकर भारतीय समुदाय के लोग बेहद खुश दिखाई दिए।

101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी से की मुलाकात

पीएम मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से भी मुलाकात की। उनके बेटे दिलीप हांडा ने कहा, ‘यह जीवनभर का अनुभव है। पीएम मोदी ने कहा कि वह खासतौर पर यहां उनसे (उनके पिता) मिलने यहां आए हैं। हम पीएम मोदी के आभारी हैं।’

पीएम मोदी एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करने के अलावा एक श्रमिक शिविर का भी दौरा करेंगे। वह कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।

Exit mobile version